{"_id":"68f2b519dd49d821390a8f5c","slug":"19-lakh-duped-by-promising-profits-on-ipo-investment-bareilly-news-c-4-vns1074-748520-2025-10-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly: बीमा कंपनी के सेवानिवृत्त अधिकारी से 19 लाख रुपये ठगे, साइबर ठगों ने झांसा देकर ट्रांसफर कराई रकम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly: बीमा कंपनी के सेवानिवृत्त अधिकारी से 19 लाख रुपये ठगे, साइबर ठगों ने झांसा देकर ट्रांसफर कराई रकम
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Sat, 18 Oct 2025 12:17 PM IST
सार
बरेली में 19 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने निवेश में मुनाफे का झांसा देकर बीमा कंपनी के सेवानिवृत्त अधिकारी को जाल में फंसा लिया, फिर उनसे रकम ट्रांसफर करा ली।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में साइबर ठगों ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र निवासी बीमा कंपनी के सेवानिवृत्त अधिकारी को आईपीओ में निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर 19 लाख रुपये ठग लिए। मामले की रिपोर्ट साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई है।
महानगर निवासी शरद सक्सेना ने साइबर थाने के इंस्पेक्टर नीरज सिंह को बताया कि 15 अप्रैल को उनके व्हाट्सएप पर एक मेसेज आया था। इसमें आईपीओ में रुपये निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने की बात लिखी थी। मैसेज में खाता नंबर देकर रुपये निवेश करने के लिए कहा गया था। शरद लुभावनी बातों से झांसे में आ गए।
उन्होंने दिए गए खाता नंबर पर 19 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद साइबर ठगों ने आईपीओ में और अधिक निवेश करने का लालच दिया। जब शरद ने और निवेश करने से मना कर दिया तो दूसरी ओर से शेयर इंडिया ट्रेडिंग नाम से दी गई एप फ्रीज कर दी। तब शरद को ठगी का अहसास हुआ। इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि पुलिस साइबर ठगों की तलाश कर रही है।
Trending Videos
महानगर निवासी शरद सक्सेना ने साइबर थाने के इंस्पेक्टर नीरज सिंह को बताया कि 15 अप्रैल को उनके व्हाट्सएप पर एक मेसेज आया था। इसमें आईपीओ में रुपये निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने की बात लिखी थी। मैसेज में खाता नंबर देकर रुपये निवेश करने के लिए कहा गया था। शरद लुभावनी बातों से झांसे में आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने दिए गए खाता नंबर पर 19 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद साइबर ठगों ने आईपीओ में और अधिक निवेश करने का लालच दिया। जब शरद ने और निवेश करने से मना कर दिया तो दूसरी ओर से शेयर इंडिया ट्रेडिंग नाम से दी गई एप फ्रीज कर दी। तब शरद को ठगी का अहसास हुआ। इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि पुलिस साइबर ठगों की तलाश कर रही है।