{"_id":"5bb7a2bf867a5507437c33ea","slug":"91538761407-bareilly-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"केईओ के मालिक दिलीप खंडेलवाल की हालत बिगड़ी, भर्ती कराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
केईओ के मालिक दिलीप खंडेलवाल की हालत बिगड़ी, भर्ती कराया
न्यूज डेस्क,अमर उजाला,बरेली
Updated Fri, 05 Oct 2018 11:13 PM IST
विज्ञापन
income tax
विज्ञापन
बीएल एग्रो और खंडेलवाल एडिबल ऑयल के ठिकानों पर आयकर विभाग की छानबीन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरे दिन आयकर टीमों ने कुछ सख्ती भी दिखाई। माधोबाड़ी में मिली एक तिजोरी की चाभी के बारे में पूछताछ करते वक्त खंडेलवाल एडिबल ऑयल के मालिक दिलीप खंडेलवाल को ‘दिल का दौरा’ पड़ गया। अफसर उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए जहां जिला अस्पताल से डॉक्टरों को बुलाकर उनका चेकअप कराया गया। शाम को हालत में सुधार होने के बाद आयकर टीमों ने दोबारा उनसे पूछताछ की। इस बीच रहस्यमय ढंग से तिजोरी की चाभी भी मिल गई। तिजोरी खोली गई तो उसमें से 12 किलो सोना और हीरे बरामद हुए। सोने और हीरों को सीज कर दिया गया है।
शुक्रवार को सुबह से ही आयकर टीमों ने दोनों तेल फर्मों की बेनामी संपत्ति और कारोबार से संबंधित कागजात खंगालने शुरू कर दिए थे। इससे पहले रात को भी टीमें इसी काम में जुटी रहीं। इसी बीच आयकर अधिकारियों को खंडेलवाल एडिबल ऑयल के माधोबाड़ी स्थित पुराने कार्यालय में एक तिजोरी मौजूद होने की जानकारी मिली तो अफसरों ने दिलीप खंडेलवाल से उसकी चाभी मांगी। दिलीप से चाभी नहीं मिली तो तो अफसरों ने सख्ती शुरू कर दी। इस पर दिलीप खंडेलवाल की तबीयत खराब हो गई। आयकर टीम तुरंत उन्हें प्रेमनगर के एक निजी अस्पताल में ले गई जहां उनके परीक्षण के लिए जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों की टीम भी बुला ली। शाम करीब तीन बजे डॉक्टरों ने दिलीप खंडेलवाल को ले जाने की अनुमति दे दी। इसके बाद उनसे फिर तिजोरी की चाभी मांगी गई।
दिलीप खंडेलवाल तो चाभी नहीं दे पाए लेकिन इसी बीच पता चला कि तिजोरी की चाभी गार्ड के पास आ गई है। गार्ड से पूछा गया कि चाभी कौन दे गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। टीम ने सबके सामने तिजोरी खोली और इसकी पूरी वीडियोग्राफी भी कराई। तिजोरी में करीब 12 किलो सोने के साथ हीरे भी मिले। अफसरों ने दिलीप खंडेलवाल से इसका ब्योरा मांगा तो उन्होंने बताया कि वह आईडीएस में इसकी घोषणा कर चुके है। हालांकि इसके कागजात वह नहीं दिखा पाए। इस पर टीम ने तिजोरी से मिला सारा सोना और हीरे सीज कर दिए।
आलीशान मकान जी का जंजाल बना
एग्जक्यूटिव क्लब के पास हाल ही में दिलीप खंडेलवाल ने आलीशान मकान बनवाया है जहां आयकर टीम बृहस्पतिवार से ही डेरा डाले हुए है। आयकर टीम ने उनसे इस मकान के कागजात और नक्शा भी तलब किया। खंडेलवाल ने टीम को जो कागजात दिखाए, वह उन्हें देखकर संतुष्ट नहीं हुई। टीम का कहना था कि मकान अवैध धन से बनवाया गया है, इसका हिसाब किताब देना होगा।
Trending Videos
शुक्रवार को सुबह से ही आयकर टीमों ने दोनों तेल फर्मों की बेनामी संपत्ति और कारोबार से संबंधित कागजात खंगालने शुरू कर दिए थे। इससे पहले रात को भी टीमें इसी काम में जुटी रहीं। इसी बीच आयकर अधिकारियों को खंडेलवाल एडिबल ऑयल के माधोबाड़ी स्थित पुराने कार्यालय में एक तिजोरी मौजूद होने की जानकारी मिली तो अफसरों ने दिलीप खंडेलवाल से उसकी चाभी मांगी। दिलीप से चाभी नहीं मिली तो तो अफसरों ने सख्ती शुरू कर दी। इस पर दिलीप खंडेलवाल की तबीयत खराब हो गई। आयकर टीम तुरंत उन्हें प्रेमनगर के एक निजी अस्पताल में ले गई जहां उनके परीक्षण के लिए जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों की टीम भी बुला ली। शाम करीब तीन बजे डॉक्टरों ने दिलीप खंडेलवाल को ले जाने की अनुमति दे दी। इसके बाद उनसे फिर तिजोरी की चाभी मांगी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिलीप खंडेलवाल तो चाभी नहीं दे पाए लेकिन इसी बीच पता चला कि तिजोरी की चाभी गार्ड के पास आ गई है। गार्ड से पूछा गया कि चाभी कौन दे गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। टीम ने सबके सामने तिजोरी खोली और इसकी पूरी वीडियोग्राफी भी कराई। तिजोरी में करीब 12 किलो सोने के साथ हीरे भी मिले। अफसरों ने दिलीप खंडेलवाल से इसका ब्योरा मांगा तो उन्होंने बताया कि वह आईडीएस में इसकी घोषणा कर चुके है। हालांकि इसके कागजात वह नहीं दिखा पाए। इस पर टीम ने तिजोरी से मिला सारा सोना और हीरे सीज कर दिए।
आलीशान मकान जी का जंजाल बना
एग्जक्यूटिव क्लब के पास हाल ही में दिलीप खंडेलवाल ने आलीशान मकान बनवाया है जहां आयकर टीम बृहस्पतिवार से ही डेरा डाले हुए है। आयकर टीम ने उनसे इस मकान के कागजात और नक्शा भी तलब किया। खंडेलवाल ने टीम को जो कागजात दिखाए, वह उन्हें देखकर संतुष्ट नहीं हुई। टीम का कहना था कि मकान अवैध धन से बनवाया गया है, इसका हिसाब किताब देना होगा।