सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Abdul Majeed conversion gang network spread across the country

बरेली धर्मांतरण केस: देशभर में फैला मजीद का नेटवर्क, आरोपियों के 21 बैंक खाते मिले, विदेशी फंडिंग की आशंका

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 27 Aug 2025 02:51 PM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में पकड़े गए धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। पुलिस जांच में आरोपियों की कई राज्यों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली। 21 बैंक खाते भी मिले हैं, जिनमें लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। पुलिस विदेशी फंडिंग की आशंका पर भी जांच कर रही है। 

Abdul Majeed conversion gang network spread across the country
आरोपी अब्दुल मजीद, आरिफ, सलमान और फहीम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छांगुर गिरोह की तर्ज पर बरेली में काम कर रहे अब्दुल मजीद के गिरोह को पाकिस्तान समेत अन्य देशों से फंडिंग की आशंका में पुलिस व एजेंसियां अलर्ट पर हैं, लेकिन भविष्य में जांच से स्थिति और स्पष्ट होने की बात अधिकारी कह रहे हैं। मजीद के तीन और पत्नी के दो खातों में 13 लाख रुपये से ज्यादा का लेनदेन है। पकड़े गए चारों आरोपियों के कुल 21 बैंक खाते मिले हैं। 

loader
Trending Videos


भुता क्षेत्र में पकड़े गए अब्दुल मजीद के गिरोह का यूं तो बलरामपुर में धर्म परिवर्तन गैंग चलाने वाले छांगुर बाबा से कोई सीधा मतलब नहीं निकला है, हालांकि अधिकारी भविष्य की जांच में कनेक्शन निकलने की आशंका से इन्कार भी नहीं कर रहे हैं। शहर में कट्टरवादी हैदरी दल की गतिविधियां पहले ही सामने आ चुकी हैं, उसमें भी मदरसा और धर्मस्थलों से जुड़े लोग सक्रिय थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


संबंधित खबरUP: छांगुर जैसा एक और गिरोह सामने आया, प्रभात का खतना कराने की तैयारी में था मौलाना; पुलिस ने पहुंचकर बचाया

सोशल मीडिया पर बना रखे हैं कई ग्रुप 
मजीद के गिरोह की खासियत ये है कि इसके सदस्यों ने सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बना रखे थे। इनमें धार्मिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक व अन्य आधुनिक सोच के मुस्लिम विद्वानों के ऑडियो व वीडियो शेयर किए जाते थे। मुस्लिम झुकाव वाले हिंदू लेखकों व विद्वानों का साहित्य डाला जाता था। 

साथ ही समुदाय विशेष की लड़कियों के फोटो व वीडियो डाले जाते थे। ग्रुप में शामिल हिंदू लोगों से चैट कराई जाती थी। सभी आरोपियों के मोबाइल कब्जे में लेकर यह डाटा पुलिस ने सुरक्षित कर लिया है। इनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है। 

Abdul Majeed conversion gang network spread across the country
आरोपी फहीम, अब्दुल मजीद, आरिफ और सलमान - फोटो : अमर उजाला

दर्जी का काम करने वाले सलमान के 12 खाते 
मजीद के तीन और पत्नी के दो खातों में 13 लाख रुपये से ज्यादा का लेनदेन है। दर्जी का काम करने वाले सलमान के 12 खाते मिले हैं जिनमें से छह उसकी पत्नी के हैं। इनमें उसकी हैसियत से कहीं ज्यादा रकम मिली है। आरिफ व फहीम के दो-दो खाते मिले हैं जिनकी जांच जारी है। पत्रकार वार्ता के दौरान जिले में तैनात दो एएसपी आईपीएस अधिकारी शिवम आशुतोष व सोनाली मिश्रा भी मौजूद रही। 

Abdul Majeed conversion gang network spread across the country
धर्मांतरण गिरोह का खुलासा - फोटो : अमर उजाला
धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया में गिरोह ऐसे चुनता था शिकार
  • तलाकशुदा या पारिवारिक कलह से परेशान लोग।
  • अकेले रहने वाले या सामाजिक रूप से कटे हुए लोग।
  • भावनात्मक और मानसिक प्रभाव डालना
  • मूल धर्म को समस्या की जड़ के रूप में प्रस्तुत करना।
  • ज़ाकिर नाइक की वीडियो और ऑडियो सामग्री तथा पाकिस्तानी धर्मगुरु जैसे ईआर मिर्ज़ा की वीडियो से प्रभावित करना।

Abdul Majeed conversion gang network spread across the country
धर्मांतरण गिरोह का खुलासा - फोटो : अमर उजाला
लालच देने का तरीका
  • आर्थिक मदद (नकद, मोबाइल, खाना, कपड़े)। 
  • नौकरी या शादी का प्रलोभन।
धर्म परिवर्तन का उद्देश्य
  • परिवार व समाज से दूरी बनाने की सलाह।
  • धार्मिक रीति-रिवाज।
  • धार्मिक प्रचार सामग्री 
  • जाकिर नाइक के वीडियो क्लिप, ऑडियो फाइलें और धर्म से संबंधित पुस्तकें।

Abdul Majeed conversion gang network spread across the country
आरोपियों से बरामद हुआ ये सामान - फोटो : अमर उजाला
आर्थिक दस्तावेज़ 
नकद रकम, मोबाइल फोन, और शादी के वादे से संबंधित कागजात।

धार्मिक संसाधन
ताबीज़, नमाज पढ़ने के लिए किताबें और अन्य धार्मिक वस्तुएं, हरे रंग की माला।

Abdul Majeed conversion gang network spread across the country
आरोपियों से बरामद हुआ सामान - फोटो : अमर उजाला
संदिग्ध डिजिटल सामिग्री 
  • मोबाइल फोन और लैपटॉप में धार्मिक वीडियो, सोशल मीडिया चैट और संपर्क विवरण।
  • गिरोह के सदस्यों के परिचय-पत्र और संपर्क नंबर 
  • गिरोह से जुड़े व्यक्तियों के नाम, फोन नंबर, और सोशल नेटवर्किंग लिंक।

Abdul Majeed conversion gang network spread across the country
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा - फोटो : अमर उजाला

बैंक खातों व नंबरों की हो रही जांच
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि गिरोह के सदस्यों खासकर अब्दुल मजीद ने देश के कई राज्यों की यात्रा की। उसकी विदेश यात्रा का कोई ब्योरा फिलहाल नहीं मिला है। उसके व गिरोह के सदस्यों के बैंक खातों व मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। नए आरोपी चिह्नित हुए तो उनकी भी धरपकड़ की जाएगी। विदेशी फंडिंग या कनेक्शन की अभी पुष्टि नहीं है लेकिन जांच अभी जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed