Bareilly: कोर्ट के निर्णय के बाद मजार की आड़ में बनी मार्केट पर चल सकेगा बुलडोजर, बवाल के बाद की गई है सील
बरेली में बवाल के बाद नावल्टी चौराहा स्थित मार्केट का सील किया गया था। इस मार्केट में दुकानें हैं। सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में इस मार्केट में काबिज दुकानदारों में से कुछ ने हाईकोर्ट में दस्तक दी है। उधर, नगर आयुक्त ने भी अधिवक्ता से विधिक परामर्श लिया है।

विस्तार
बरेली के नावल्टी चौराहे पर पहलवान साहब की मजार की आड़ में बनीं 74 दुकानों का मामला हाईकोर्ट और वक्फ ट्रिब्यूनल में विचाराधीन है। अदालत से निर्णय होने के बाद ही उन पर नगर निगम बुलडोजर चला सकेगा।

शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद नगर निगम की टीम ने इन दुकानों को सील किया था। मौलाना तौकीर रजा का करीबी डॉ नफीस इस मार्केट की दुकानों का किराया वसूलता था। इसी मार्केट में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) का दफ्तर भी संचालित किया जा रहा था। आरोप है कि नाले पर कब्जा कर यह मार्केट बनाई गई है। बवाल के बाद हुई कार्रवाई के विरोध में काबिज दुकानदारों में से कुछ ने हाईकोर्ट में दस्तक दी है।
यह भी पढ़ें- UP News: भतीजे ने चुकाया मौलाना तौकीर रजा का बैंक कर्ज, बरेली बवाल के बाद खुली थी 35 साल पुरानी फाइल
इस जानकारी के बाद नगर आयुक्त ने मामले की पत्रावली निकलवाई है। उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में अपने अधिवक्ता को स्थलीय जानकारी व अब तक हुई कार्रवाई का ब्योरा देकर विधिक परामर्श लिया है।
पुलिस-पीएसी की निगरानी में मार्केट
यह भी स्पष्ट किया कि अवैध मार्केट को सील तो कर दिया गया, लेकिन अगली कार्रवाई अदालत से स्पष्ट आदेश मिलने के बाद ही होगी। सील की गई मार्केट फिलहाल पुलिस-पीएसी की निगरानी में है। अगर किसी ने सील से छेड़छाड़ की तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि हाईकोर्ट में अभी इस मामले में कोई तारीख नहीं लगी है, लेकिन हम अपनी ओर से पैरवी तेज कराएंगे, ताकि प्रकरण निस्तारित हो सके।
नगर विकास मंत्री ने कहा था- एक-एक इंच सरकारी जमीन खाली कराएंगे
11 अक्तूबर को शहर आए नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा था कि एक-एक इंच सरकारी जमीन खाली कराएंगे। संभल में कार्रवाई शुरू हो चुकी है। बरेली में भी होगी। पहले की सरकारों में अधिकारी डर जाते थे, लेकिन अब निर्णायक कार्रवाई हो रही है।