सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   BDA will seal the houses of two more close associates of Maulana Tauqeer Raza in Bareilly

बरेली बवाल: मौलाना तौकीर रजा के दो और करीबियों के मकान होंगे सील, बीडीए ने बताया अवैध, नोटिस जारी

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 14 Oct 2025 10:42 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद से मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर कार्रवाई जा रही है। बीडीए उनकी अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई कर रहा है। बीडीए ने मौलाना के दो और करीबियों को नोटिस जारी किए हैं।

BDA will seal the houses of two more close associates of Maulana Tauqeer Raza in Bareilly
मौलाना तौकीर रजा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने फाइक एन्क्लेव में नदीम और आगा के मकान को अवैध करार देते हुए दोनों के नाम नोटिस जारी किया है। इसमें 13 अक्तूबर को मकान सील किए जाने की बात लिखी है। उससे पहले मकान खाली करने की हिदायत दी गई है। इस नोटिस के मद्देनजर सोमवार को दोनों भवनों को सील किए जाने का अंदेशा था, लेकिन शाम तक बीडीए की टीम मौके पर नहीं पहुंची। फिलहाल, बारादरी थाना पुलिस ने दोनों नोटिस तामील करा दिए हैं। अब 14 अक्तूबर को सीलिंग की जा सकती है।



फाइक एन्क्लेव में कब्रिस्तान के पीछे रोड नंबर नौ के मकान संख्या 503 का मालिक नदीम को बताया गया है। नोटिस के मुताबिक, बीडीए की स्वीकृति के बिना 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल बनाकर भवन का आवासीय इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे लेकर बीडीए ने नौ अक्तूबर को नगर नियोजन विकास प्राधिकरण अधिनियम के तहत नदीम के खिलाफ वाद दायर किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Bareilly: कोर्ट के निर्णय के बाद मजार की आड़ में बनी मार्केट पर चल सकेगा बुलडोजर, बवाल के बाद की गई है सील

इसी तरह फाइक एन्क्लेव में बने संस्कार एन्क्लेव में आगा ने 105 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर भूतल और प्रथम तल का निर्माण कराया है। भवन का आवासीय इस्तेमाल किया है। इस मामले में भी वाद दायर किया गया है।

दोनों बताए जा रहे मौलाना तौकीर के करीबी 
शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद जो संपत्तियां सील या ध्वस्त की गईं, उनमें से अधिकतर का मौलाना तौकीर से कोई न कोई कनेक्शन जरूर रहा। नदीम और आगा को भी मौलाना का करीबी बताया जा रहा है, पर अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। वह हर कार्रवाई को रूटीन कार्रवाई बता रहे हैं।

इन संपत्तियों को बीडीए ने किया सील
  • स्काईलार्क होटल 40 करोड़
  • फहम लॉन 50 करोड़
  • फ्लोरा गार्डन 60 करोड़
  • पहलवान साहब की मजार के पास 74 दुकानों की मार्केट 10 करोड़
  • नौमहला मस्जिद के पास की चार दुकानें दो करोड़
  • फरहत का मकान 5 करोड़
  • हमसफर बरातघर 2 करोड़
  • (यह अनुमानित बाजार मूल्य है)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed