'मामू मैं आ रहा हूं...': पाकिस्तान से आई कॉल ने बढ़ाई अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की टेंशन
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल ने जामा मस्जिद के स्थान पर नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा करते हुए पिछले साल न्यायालय में याचिका दायर कराई थी। यह मामला तब से अदालत में है। इस बीच उनके नंबर पर धमकी भरी कॉल आ रही है। उन्हें देख लेने की धमकी दी जा रही है।

विस्तार
बदायूं में अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल को एक बार फिर पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल पर धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को अनजान नंबर से उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि मामू मैं आ रहा हूं, तुमको देख लूंगा। इस पर पटेल ने शुक्रवार को डीएम मनोज कुमार से मुलाकात की और सुरक्षा की गुहार लगाई। डीएम ने सुरक्षा मुहैया कराने को एसएसपी को लिखा है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव भरकुईया निवासी मुकेश पटेल ने जामा मस्जिद के स्थान पर नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा करते हुए पिछले साल न्यायालय में याचिका दायर कराई थी। यह मामला तब से अदालत में है। अभी उसमें सुनवाई चल रही है। उन्होंने पिछले साल यह मामला दायर करने के कुछ दिन बाद उन्हें व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्हें फेसबुक और व्हाट्सएप पर मैसेज भी लिखकर भेजा गया था कि मामू मैं आ रहा हूं और आकर तुम्हें देखूंगा।
इसके बाद उनके साथ एक सिपाही सुरक्षा में लगा दिया गया था लेकिन यह सिपाही केवल विवादित मामले के मुकदमे की तारीख वाले दिन उनकी सुरक्षा के लिए भेजा जाता है। वह सुबह को उन्हें लेकर अदालत आता है और शाम को उन्हें घर छोड़कर पुलिस लाइन चला जाता है लेकिन सामान्य दिनों में उनके साथ कोई सुरक्षा कर्मी नहीं रहता है। अब उन्हें एक बार फिर से पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है।
अब तक चार बार आ चुकी है कॉल
मुकेश पटेल ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को शहर आए थे। उस दौरान व्हाट्सएप कॉल आई लेकिन भीड़ में होने की वजह से मोबाइल नहीं देख पाए। जब उन्होंने घर जाकर देखा तो वह पाकिस्तान का नंबर था। अब तक उनके पास चार बार कॉल आ चुकी है। एक बार कॉल रिसीव की तो आरोपी बोला कि मुझे पहचाना मामू, मैं आपके पास आ रहा हूं, उसके बाद तुम्हे देख लूंगा। मुकेश पटेल का कहना है कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए। अगर सुरक्षा नहीं दी गई तो सीधे पुलिस-प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा।
डीएम मनोज कुमार ने कहा कि दोपहर के समय मुकेश पटेल कार्यालय आए थे। उन्होंने एक पत्र दिया है। मैंने जांच एवं कार्रवाई के लिए एसएसपी को लिख दिया है। सुरक्षा पुलिस की ओर से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।