Bareilly News: निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने के आरोपी गोला बंधुओं पर एक और रिपोर्ट, छह लोग नामजद
बरेली में आरके गोला व उसके भाई एके गोला समेत छह लोगों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में नई रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इन आरोपियों पर रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है।
विस्तार
बरेली में निवेशकों की करोड़ों की रकम हड़पने के आरोपी आईसीएल (इमेज कैरियर लिमिटेड) ग्रुप के मालिक आरके गोला व उसके भाई एके गोला समेत छह लोगों पर प्रेमनगर थाने में नई रिपोर्ट दर्ज की गई है। इससे पहले भी गोला बंधुओं और गुर्गों पर कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। एसएसपी ने गोला बंधुओं का गैंग चार्ट भी बनवाया, लेकिन उनकी संपत्ति जब्त नहीं की जा सकी। निवेशकों को अब भी ठोस कार्रवाई का इंतजार है।
बदायूं जिले के गांव सिगोई निवासी भुवनेश कुमार ने प्रेमनगर थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम को बताया कि उन्होंने आईसीएल म्यूचुअल बेनिफिट कॉरपोरेशन लिमिटेड और इमेज कैरियर लिमिटेड में 90 हजार रुपये का निवेश किया था। पांच साल बाद कंपनी ने 1,25,000 रुपये लौटाने का वादा किया था। समय पूरा होने पर कंपनी ने रुपये नहीं लौटाए।
कंपनी के चेयरमैन आरके गोला, निदेशक अवधेश गोला, ट्रेनिंग डायरेक्टर जितेंद्र गुप्ता, डायरेक्टर दिनेश कुमार, दीपक भटनागर और आनंदपाल टालमटोल करते रहे। प्रेमनगर थाना प्रभारी ने बताया कि भुवनेश की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
छोटा गोला आज तक गिरफ्तार नहीं
आईसीएल कंपनी ने लोगों को कई गुना ब्याज और प्लॉट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये डकार लिए। कंपनी के चेयरमैन आरके गोला, उसके भाई एके गोला व गुर्गों पर मंडल के तीन जिलों में धोखाधड़ी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए। इनमें आधे से ज्यादा मामले प्रेमनगर थाने में ही दर्ज हैं। बावजूद प्रेमनगर पुलिस आज तक एके गोला को गिरफ्तार नहीं कर सकी।
निवेशकों ने आरके गोला और उसके खास जितेंंद्र को पकड़कर खुद ही पुलिस के हवाले किया था। किरकिरी होने पर प्रेमनगर पुलिस ने वर्ष 2023 में कंपनी के निदेशक दिनेश को भी जेल भिजवाया था। निवेशकों की रकम दिलाने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इस वजह से निवेशक कचहरी के चक्कर काट रहे हैं।