सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Bareilly police arrested three accused within 24 hours in Gaurav murder case

गौरव हत्याकांड: बरेली में पुलिस ने 24 घंटे में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक को लगी गोली

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 12 Sep 2025 07:28 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली के खुर्रम गौंटिया में गौरव गोस्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। 

Bareilly police arrested three accused within 24 hours in Gaurav murder case
मृतक गौरव का फाइल फोटो, मुठभेड़ में घायल आरोपी को ले जाते पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

loader
Trending Videos

बरेली में गौरव गोस्वामी हत्याकांड के तीन आरोपियों को बारादरी थाना पुलिस व एसओजी टीम ने बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 11 बजे 99 बीघा ग्राउंड के पास घेर लिया। पुलिस से बचकर भागे आरोपियों ने फायरिंग की तो जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। एक आरोपी खुर्रम गौंटिया निवासी शेखर को बांये पैर में घुटने से नीचे गोली लगी।

सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव व प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके दो साथी खुर्रम गौंटिया निवासी टेंपो चालक अनस उर्फ मुलायम सिंह व नवादा शेखान निवासी चंदन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

गौरव के चेहरे पर मारी थी गोली
शहर के खुर्रम गौंटिया में बुधवार रात दो गुटों में झगड़े के दौरान बिशारतगंज निवासी गौरव गोस्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके चेहरे पर गोली लगी थी, जिससे आंख बाहर निकल आई थी। युवक के पिता ने बारादरी थाने में आठ नामजद सहित अज्ञात लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह है पूरा घटनाक्रम
विशारतगंज के वार्ड सात निवासी छोटेलाल गोस्वामी ने बारादरी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद सिंह को बताया कि उनका पुत्र गौरव गोस्वामी (25) और भतीजा आकाश गोस्वामी बुधवार दोपहर बाद उनके दूसरे भतीजे मनोज गोस्वामी से मिलने शाही थाना क्षेत्र के गांव कुल्छा गए थे। वहां से गौरव, आकाश व मनोज शाम को बरेली आए। मनोज अपने दोस्त लकी लभेड़ा, आकाश राठौर, डंपी व अनिल से मिला। सभी ने डमरू चौराहे के पास स्थित होटल में खाना खाया। रात एक बजे सभी बाइक से सेटेलाइट चौराहे की तरफ निकले।

यह भी पढ़ें- Bareilly: चेहरे पर गोली मारकर युवक की हत्या, टेंपो चालक से मामूली बात पर हुआ था झगड़ा, तीन आरोपी हिरासत में

छोटेलाल का आरोप है कि सेटेलाइट पुल के पास बाइक मोड़ते वक्त अचानक टेंपो सामने आने से हादसा होते-होते बचा। तब टेंपो चालक अनस उर्फ मुलायम से उउनकी मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद टेंपो चालक गाली देकर आगे बढ़ गया। गौरव और उसके दोस्तों ने उसका पीछा किया।

ईसाइयों की पुलिया मोड़ से खुर्रम गौंटिया की ओर मुड़कर अनस ने अपने घर के पास टेंपो रोक दिया। अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। अनस व उसके साथी नैतिक सोनकर, बिहारी सोनकर, राजा, अभय, शेखर, चंदन और समीर समेत कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर गौरव, आकाश और मनोज की पिटाई शुरू कर दी।

बिहारी नाम के आरोपी ने मारी गोली
इस दौरान हमलावरों ने कहा कि बिहारी गोली मार, ये लोग दादागिरी कर रहे हैं। इतना सुनते ही बिहारी ने तमंचा निकाल कर फायरिंग कर दी। एक गोली गौरव के चेहरे पर आंख के पास लगी। गौरव चीखकर सड़क पर ही गिर गया। आकाश, मनोज और उनके साथी गौरव को निजी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रात में ही एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मोड़ पर बाइक के आगे टेंपो आने से शुरू हुए विवाद के बाद बिशारतगंज निवासी युवक की हत्या कर दी गई। तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए एसओजी समेत तीन टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed