सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   bareilly urs e razvi 2023 date dargah ala hazrat announces dates of urs

Urs e Razvi 2023: परचम कुशाई से होगा उर्स-ए-रजवी का आगाज, दुनियाभर से उलेमा आएंगे बरेली; कार्यक्रम जारी

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 02 Sep 2023 06:11 PM IST
सार

आला हजरत फ़ाज़िले बरेलवी के 105वें उर्स-ए-रजवी का आगाज 10 सितंबर को इस्लामिया मैदान में परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा। दरगाह आला हजरत ने उर्स का तीन दिवसीय कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्व प्रसिद्ध उर्स में दुनियाभर से उलेमा आएंगे। 

विज्ञापन
bareilly urs e razvi 2023 date dargah ala hazrat announces dates of urs
दरगाह आला हजरत, बरेली - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में आला हजरत फाजिले बरेलवी का 105वां तीन रोजा उर्स-ए-रजवी का आगाज 10 सितंबर को होगा। उर्स के सभी कार्यक्रम इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर होंगे। इसका तीन दिवसीय कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

Trending Videos


आला हजरत दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि कार्यक्रम की सरपरस्ती दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) और सदारत सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) करेंगे। निगरानी सैयद आसिफ मियां की रहेगी। उर्स 10, 11 और 12 सितंबर को मनाया जाएगा। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

10 सितंबर : शाम छह बजे परचम कुशाई से उर्स का आगाज होगा। इससे पहले शाम चार बजे आजमनगर से परचमी जुलूस रवाना होगा। वहां से दरगाह पर सलामी के बाद जुलूस इस्लामिया कॉलेज मैदान पहुंचेगा। इसके बाद महफिल-ए-मीलाद होगी। रात 10:35 बजे आला हजरत के बड़े साहिबजादे हुज्जतुल इस्लाम के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। रात में नातिया मुशायरा होगा।

11 सितंबर: सुबह छह बजे कुरान ख्वानी, सुबह 9:58 बजे रेहान-ए-मिल्लत और 10:30 बजे मुफस्सिर-ए-आजम के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद सौहार्द कांफ्रेंस होगी और रात में 1:40 बजे मुफ्ती आजम हिंद का कुल शरीफ होगा।

12 सितंबर: सुबह छह बजे कुरान ख्वानी, सुबह आठ बजे नात-ओ-मनकबत की महफिल सजेगी और तकरीरी कार्यक्रम होगा। दोपहर 2:38 बजे आला हजरत के कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा।

नगर आयुक्त से मिले टीटीएस के पदाधिकारी

जिलाध्यक्ष मंजूर रजा की अगुवाई में तहरीक-ए-तहफ्फुज सुन्नियत (टीटीएस) का प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिला। सड़क, नाली व सीवर की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने उर्स स्थल इस्लामिया कॉलेज मैदान से दरगाह तक जल्द काम शुरू कराने की मांग की। नगर आयुक्त ने जल्द काम शुरू कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में हाजी अब्बास नूरी, मुजाहिद रजा, काशिफ सुब्हानी, सैय्यद माजिद, यूनुस गद्दी, नईम नूरी, इरशाद रजा, आदिल रजा शामिल रहे। नगर आयुक्त से मिलने के बाद इन पदाधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed