बरेली बवाल प्रकरण: मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ तीन और चार्जशीट दाखिल, तीनों में 46 आरोपियों के नाम
बरेली बवाल प्रकरण में पुलिस ने तीन और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। अब तक 10 मामलों में से सात मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। सभी में मौलाना तौकीर रजा का नाम है।
विस्तार
बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के दौरान पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करने और पेट्रोल बम फेंकने के मामले में प्रेमनगर, किला और कैंट थानों में दर्ज तीनों मुकदमों में 37 लोगों को नामजद किया गया, लेकिन विवेचना के बाद 46 लोगों के विरुद्ध चार्जशीट मंगलवार को कोर्ट में दाखिल कर दी गई।
आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद पर मौलाना तौकीर रजा ने 26 सितंबर को शहर के इस्लामिया ग्राउंड में लोगों को एकत्रित होने के लिए आह्वान किया था। इस्लामिया ग्राउंड में बड़ी संख्या में सभी लोग पहुंचे थे। प्रशासन ने उन्हें प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। आरोप है कि तौकीर रजा ने वीडियो जारी कर लोगों को उकसाने का काम किया था। जिसके बाद पुलिस पर पथराव कर फायरिंग की गई थी।
दरोगा रोहित ने दर्ज कराया था मुकदमा
इसकी शुरुआत इस्लामिया ग्राउंड के पास खलील तिराहे से हुई थी। जिसमें पुलिस पर न सिर्फ जानलेवा हमला किया गया, बल्कि पुलिस के साथ लूटपाट भी की गई थी। भीड़ में आए उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। कैंट थाने में दरोगा रोहित ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें 10 लोगों को नामजद करने के साथ ही कुछ को अज्ञात किया गया। इस मामले की विवेचना एसएसआई कृष्ण कुमार ने की।
जिसमें उन्होंने 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इसमें मौलाना तौकीर रजा, नफीस, फरहान रजा, सफी उर्फ सफीले अहमद, फैजल नवी, अफजाल बेग, मुनीर इदरीशी, अनीस सकलैनी, मोईन खान, नदीम खान, नफीस, मुहम्मद महताब, फैजान, मोईन उर्फ सजले, जाकि, आरिफ और फरहद को शामिल किया है।
प्रेमनगर में दर्ज मुकदमे में 22 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट
प्रेमनगर में दरोगा प्रमोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें 24 लोगों को नामजद किया गया। बाकी कई को अज्ञात में शामिल किया गया। इस मुकदमे की विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम प्रमोद कुमार ने की। इसमें से उन्होंने 22 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की। इसमें मौलाना तौकीर रजा, इम्तियाज अली, मुहम्मद इमरान, मुसीर आलम, फिरोज हुसैन, अनवर हुसैन, आशिफ, समीर अली, अमान हुसैन, कसान हुसैन, फैजान सकलैनी, मुनीर इदरीशी, नदीम खां, नफीस खां, फरहान खां, फैजूल नबी खां, अनीस सकलैनी, आरिफ, जुनैद अली खां, अफजाल बेग, फरहत, और शीफले उर्फ सफी अहमद को आरोपी बनाया गया है।
किला थाने में दर्ज उपद्रव के मुकदमे को दरोगा राहुल ने लिखाया था। इसमें तीन लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात को आरोपी बनाया गया था। इस मामले की विवेचना एसएसआई हेमराज ने की। उन्होंने अभी तक सात लोगों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है।
