सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Bareilly violence case Three more charge sheets filed against Maulana Tauqeer Raza

बरेली बवाल प्रकरण: मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ तीन और चार्जशीट दाखिल, तीनों में 46 आरोपियों के नाम

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 16 Dec 2025 09:10 PM IST
सार

बरेली बवाल प्रकरण में पुलिस ने तीन और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। अब तक 10 मामलों में से सात मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। सभी में मौलाना तौकीर रजा का नाम है। 

विज्ञापन
Bareilly violence case Three more charge sheets filed against Maulana Tauqeer Raza
बरेली बवाल प्रकरण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के दौरान पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करने और पेट्रोल बम फेंकने के मामले में प्रेमनगर, किला और कैंट थानों में दर्ज तीनों मुकदमों में 37 लोगों को नामजद किया गया, लेकिन विवेचना के बाद 46 लोगों के विरुद्ध चार्जशीट मंगलवार को कोर्ट में दाखिल कर दी गई। 

Trending Videos


आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद पर मौलाना तौकीर रजा ने 26 सितंबर को शहर के इस्लामिया ग्राउंड में लोगों को एकत्रित होने के लिए आह्वान किया था। इस्लामिया ग्राउंड में बड़ी संख्या में सभी लोग पहुंचे थे। प्रशासन ने उन्हें प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। आरोप है कि तौकीर रजा ने वीडियो जारी कर लोगों को उकसाने का काम किया था। जिसके बाद पुलिस पर पथराव कर फायरिंग की गई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दरोगा रोहित ने दर्ज कराया था मुकदमा 
इसकी शुरुआत इस्लामिया ग्राउंड के पास खलील तिराहे से हुई थी। जिसमें पुलिस पर न सिर्फ जानलेवा हमला किया गया,  बल्कि पुलिस के साथ लूटपाट भी की गई थी। भीड़ में आए उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। कैंट थाने में दरोगा रोहित ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें 10 लोगों को नामजद करने के साथ ही कुछ को अज्ञात किया गया। इस मामले की विवेचना एसएसआई कृष्ण कुमार ने की। 

जिसमें उन्होंने 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इसमें मौलाना तौकीर रजा, नफीस, फरहान रजा, सफी उर्फ सफीले अहमद, फैजल नवी, अफजाल बेग, मुनीर इदरीशी, अनीस सकलैनी, मोईन खान, नदीम खान, नफीस, मुहम्मद महताब, फैजान, मोईन उर्फ सजले, जाकि, आरिफ और फरहद को शामिल किया है।

प्रेमनगर में दर्ज मुकदमे में 22 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट 
प्रेमनगर में दरोगा प्रमोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें 24 लोगों को नामजद किया गया। बाकी कई को अज्ञात में शामिल किया गया। इस मुकदमे की विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम प्रमोद कुमार ने की। इसमें से उन्होंने 22 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की। इसमें मौलाना तौकीर रजा, इम्तियाज अली, मुहम्मद इमरान, मुसीर आलम, फिरोज हुसैन, अनवर हुसैन, आशिफ, समीर अली, अमान हुसैन, कसान हुसैन, फैजान सकलैनी, मुनीर इदरीशी, नदीम खां, नफीस खां, फरहान खां, फैजूल नबी खां, अनीस सकलैनी, आरिफ, जुनैद अली खां, अफजाल बेग, फरहत, और शीफले उर्फ सफी अहमद को आरोपी बनाया गया है।

किला थाने में दर्ज उपद्रव के मुकदमे को दरोगा राहुल ने लिखाया था। इसमें तीन लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात को आरोपी बनाया गया था। इस मामले की विवेचना एसएसआई हेमराज ने की। उन्होंने अभी तक सात लोगों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed