{"_id":"696565bc7f489a1f1a09228d","slug":"bsp-leader-taufiq-pradhans-son-attacked-a-young-man-with-a-knife-bareilly-news-c-4-vns1074-805198-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: बसपा नेता तौफीक प्रधान के बेटे ने युवक पर चाकू से किया हमला, साथियों संग घेरकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: बसपा नेता तौफीक प्रधान के बेटे ने युवक पर चाकू से किया हमला, साथियों संग घेरकर पीटा
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 13 Jan 2026 02:51 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के जगतपुर निवासी युवक कासिम पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गया। कासिम ने बसपा नेता तौफीक के बेटे और उसके तीन साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित कासिम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के जगतपुर निवासी युवक कासिम पर चाकू से हमला कर दिया गया। उसको लात-घूंसों से भी जमकर पीटा गया। जिला अस्पताल में भर्ती कासिम ने आरोप लगाया कि बसपा नेता तौफीक प्रधान के बेटे आफताब ने तीन साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला किया। बारादरी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Trending Videos
जिला अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय कासिम ने बारादरी पुलिस को बयान दिया कि तौफीक प्रधान के बेटे आफताब ने तीन साथियों आंचल, शब्बू और सोहेल के साथ मिलकर उस पर हमला किया है। पहले इन लोगों ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। उसी वक्त से उससे रंजिश मानते थे। बताया कि आफताब ने उसे कॉल करवाकर घर से बुलाया और फिर उसे घेर लिया गया। उसे चाकू मारा तो उसने हाथ से पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान हाथ पर कई जगह जख्म हो गए। आरोपियों ने जाने से पहले लात घूंसों से भी उसकी पिटाई की। घायल कासिम के परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर भी जाकर जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने भी हमला किया है, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
जेल से छूटकर फिर रील बनाने लगा तौफीक
बसपा नेता के तौर पर पहचान बनाने वाला तौफीक प्रधान फतेहगंज पूर्वी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वहां से वह शहर की पशुपतिनाथ कॉलोनी में आकर बस गया है। पिछले दिनों उसने फोन पर बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय से अभद्रता की थी। दोनों ओर से नोंकझोंक हुई जिसकी ऑडियो खुद तौफीक ने ही वायरल कर दी।
तब बारादरी पुलिस ने उसे रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया था। हाल ही में जेल से छूटकर तौफीक ने दोबारा से रील बनाना शुरू कर दी है। कासिम ने आरोप लगाया कि बेटा आफताब भी पिता की तर्ज पर इलाके में गुंडागर्दी कर रहा है। वह कई लड़के साथ रखता है जो उसके इशारे पर हमला बोल देते हैं।