Bareilly News: हाईवे पर तैनात रहेंगी एंबुलेंस और क्रेन, ड्रिंक एंड ड्राइव पर कार्रवाई करने के निर्देश
बरेली में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि हाईवे पर एक एंबुलेंस और एक क्रेन अवश्य रहे ताकि, हादसा हो तो घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम भी तेजी से हो सके।
विस्तार
सांसद ने कहा कि सड़क पर जहां निर्माण कार्य हो रहा है, वहां संकेतक चिह्न लगाए जाएं, ताकि दुर्घटना न हो। बरेली-नैनीताल मार्ग के किनारे स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर पशुओं को छोड़ दिया जाता है। इसके कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गोशाला में भेजा जाए। सांसद ने जिला गन्ना अधिकारी से कहा कि रात के समय गन्ने की ज्यादा ट्रॉलियां निकलती हैं। गन्ने की ट्राली पर लाल रंग का कपड़ा या फिर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जाए, ताकि लोगों को वह सड़क पर दूर से ही दिखाई दे सकें।
शराब की दुकानों का संकेतक न लगाएं
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग की टीम कठोर कार्रवाई करे। हाईवे पर शराब की दुकानों का संकेतक न लगाया जाए। हाईवे पर शराब की दुकानें मानक के अनुरूप ही संचालित हों।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी भी 17 ऐसे ब्लैक स्पॉट है, जहां सुधारात्मक कार्य चल रहा है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को कार्य जल्द पूरा कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन चलाकर स्कूल न आएं। इस संबंध में सप्ताह में एक बार बैठक अवश्य की जाए और उसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए।
परिवहन विभाग स्कूली वाहनों की चेकिंग करे
भाजपा सांसद ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली कि जिले में कितनी स्कूली बसें मानक के अनुरूप चल रही हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग स्कूली वाहनों की चेकिंग करे। जो वाहन मानक के अनुरूप न मिलें, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह सड़क पर अवैध तरीके से बसें खड़ी होती हैं, उन्हें वहां से हटवाकर पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए।