सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Ambulances and cranes should remain on the highway at all costs says MP Chhatrapal

Bareilly News: हाईवे पर तैनात रहेंगी एंबुलेंस और क्रेन, ड्रिंक एंड ड्राइव पर कार्रवाई करने के निर्देश

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Tue, 13 Jan 2026 02:52 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि हाईवे पर एक एंबुलेंस और एक क्रेन अवश्य रहे ताकि, हादसा हो तो घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम भी तेजी से हो सके। 

Ambulances and cranes should remain on the highway at all costs says MP Chhatrapal
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सड़क हादसों के मद्देनजर हाईवे पर एक एंबुलेंस और एक क्रेन अवश्य रहे। ताकि, हादसा हो तो घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम भी तेजी से करके आवागमन सुचारु कराया जा सके। ये बातें बरेली के भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहीं। 
Trending Videos


सांसद ने कहा कि सड़क पर जहां निर्माण कार्य हो रहा है, वहां संकेतक चिह्न लगाए जाएं, ताकि दुर्घटना न हो। बरेली-नैनीताल मार्ग के किनारे स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर पशुओं को छोड़ दिया जाता है। इसके कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गोशाला में भेजा जाए। सांसद ने जिला गन्ना अधिकारी से कहा कि रात के समय गन्ने की ज्यादा ट्रॉलियां निकलती हैं। गन्ने की ट्राली पर लाल रंग का कपड़ा या फिर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जाए, ताकि लोगों को वह सड़क पर दूर से ही दिखाई दे सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन


शराब की दुकानों का संकेतक न लगाएं 
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग की टीम कठोर कार्रवाई करे। हाईवे पर शराब की दुकानों का संकेतक न लगाया जाए। हाईवे पर शराब की दुकानें मानक के अनुरूप ही संचालित हों। 

जिलाधिकारी ने कहा कि अभी भी 17 ऐसे ब्लैक स्पॉट है, जहां सुधारात्मक कार्य चल रहा है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को कार्य जल्द पूरा कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन चलाकर स्कूल न आएं। इस संबंध में सप्ताह में एक बार बैठक अवश्य की जाए और उसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। 

परिवहन विभाग स्कूली वाहनों की चेकिंग करे
भाजपा सांसद ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली कि जिले में कितनी स्कूली बसें मानक के अनुरूप चल रही हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग स्कूली वाहनों की चेकिंग करे। जो वाहन मानक के अनुरूप न मिलें, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह सड़क पर अवैध तरीके से बसें खड़ी होती हैं, उन्हें वहां से हटवाकर पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed