सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   more than nine lakh voters duplicates out of 24 lakh voters in Bareilly

बरेली में पुनरीक्षण का हाल: मतदाता सूची में नन्ही-मुन्नी का शतक, 88 बूथों पर वोटर बने नन्हू लाल; जांच शुरू

निर्मल पांडेय, संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 13 Jan 2026 10:59 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली की विभिन्न ग्राम पंचायतों की अनंतिम मतदाता सूचियों में दर्ज 24 लाख मतदाताओं में से 9.18 लाख डुप्लीकेट वोटर हैं। कई नाम ऐसे हैं, जो सूची में सौ से अधिक बार हैं। अब इसके जांच के निर्देश जारी किए हैं। 

more than nine lakh voters duplicates out of 24 lakh voters in Bareilly
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 के लिए तैयार की गई अनंतिम मतदाता सूची में खामियों की भरमार है। बिथरी चैनपुर की मुन्नी देवी का नाम जिले की अलग-अलग 154 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में दर्ज है। पूरा ब्योरा समान है, सिर्फ आयु में अंतर है। 

Trending Videos


नन्ही देवी का नाम 120 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में शामिल है। नन्हू लाल का नाम 88 बूथों पर बतौर मतदाता दर्ज है। पुरनापुर के शकील अहमद का नाम 77 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में शामिल है। ऐसे फर्जी वोट एक-दो नहीं, बल्कि 9.18 लाख से भी अधिक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बरेली जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों में दर्ज 24 लाख वोटरों में से निर्वाचन आयोग ने सिर्फ 14.84 लाख को ही पात्र माना है। राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र ने डीएम को 20 फरवरी तक इसकी जांच कराने के आदेश दिए हैं।

छह मार्च को अंतिम प्रकाशन 
पिछले साल 18 अगस्त से 29 सितंबर तक वृहद पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ लेवल अफसरों (बीएलओ) ने मतदाताओं का सत्यापन किया था। 23 दिसंबर 2025 को मतदाता सूचियों का अनंतिम प्रकाशन हुआ था। इसमें खामियां होने और उसे दुरुस्त करने के लिए ही निर्वाचन आयोग ने अंतिम प्रकाशन की तारीख को छह फरवरी से बढ़ाकर छह मार्च किया है। आयोग ने त्रुटियों का विवरण डीएम को उपलब्ध कराया है। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए मतदाताओं के आधार नंबर को भी दर्ज करने का निर्देश दिया है। 

यह भी पढ़ें- बीवी ने मरवा डाला पति: उम्र में था 18 साल का अंतर; सोते समय प्रेमी ने हथौड़ा से वार किए... पत्नी पकड़े रही हाथ

त्रुटियों के कुछ और नमूने
  • बिथरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत तैय्यतपुर की मतदाता सूची में 229 नाम डुप्लीकेट हैं। प्रेमपाल (44) पुत्र रामपाल को 51 ग्राम पंचायतों की सूची में मतदाता बनाया गया है।
  • पुरनापुर ग्राम पंचायत के वीरपाल (61) पुत्र पूरनलाल के नाम से जिले भर की मतदाता सूची में 54 वोट बने हैं।

तहसीलवार डुप्लीकेट वोटरों के आंकड़े
सदर तहसील की 207 ग्राम पंचायतों में 1,85,267 डुप्लीकेट वोटर हैं। इसी तरह आंवला की 235 ग्राम पंचायतों में 1,72,533, बहेड़ी की 232 ग्राम पंचायतों में 1,67,187, नवाबगंज की 184 ग्राम पंचायतों में 1,40,600, मीरगंज की 160 ग्राम पंचायतों में 1,36,313, फरीदपुर की 170 ग्राम पंचायतों में 1,16,388 डुप्लीकेट वोटर हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में चिह्नित डुप्लीकेट वोटरों का बीएलओ 20 फरवरी तक सत्यापन करेंगे। इस संबंध में एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ को निर्देश जारी किए गए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed