सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   mega food park will be protected by an embankment costing Rs 20 crore in baheri

Bareilly News: बीस करोड़ रुपये के तटबंध से सुरक्षित होगा मेगा फूड पार्क, फरवरी से शुरू होगा भूमि अधिग्रहण

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 13 Jan 2026 12:42 PM IST
विज्ञापन
सार

यूपी सीड) ने वर्ष 2016 में बरेली के बहेड़ी में 257 एकड़ जमीन पर मेगा फूड पार्क विकसित किया था। मेगा फूड पार्क के नजदीक ही किच्छा नदी बह रही है। इसकी बाढ़ से पार्क को सुरक्षित करने के लिए  20 करोड़ रुपये की लागत तटबंध बनेगा। 
 

mega food park will be protected by an embankment costing Rs 20 crore in baheri
मेगा फूड पार्क - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली के बहेड़ी में किच्छा नदी की बाढ़ से मेगा फूड पार्क को सुरक्षित करने के लिए तीन गांवों की जमीन पर 20 करोड़ रुपये की लागत से ढाई किमी लंबा तटबंध बनेगा। इसमें एक गांव सतुईया उत्तराखंड का है, जबकि मुड़िया मुकर्रमपुर और भिखारीपुर बहेड़ी ब्लॉक के हैं। फरवरी से भूमि अधिग्रहण शुरू होगा। सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड को 13.50 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं।

Trending Videos


उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपी सीडा) ने वर्ष 2016 में बहेड़ी में 257 एकड़ जमीन पर मेगा फूड पार्क विकसित किया था। यहां कई यूनिटें लग भी चुकी हैं, पर पड़ोस में किच्छा नदी की बाढ़ उद्यमियों को परेशान करती है। पार्क की स्थापना के समय नदी 600 मीटर दूर थी। वर्तमान में यह दूरी महज 13 मीटर ही बची है। इसलिए यूपी सीडा ने तटबंध के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है। तीनों गांव की जमीन का सर्वे पहले ही हो चुका है। अब जमीन अधिग्रहण की दर भी तय हो गई है। सिर्फ डीएम की संस्तुति बाकी है। यह कार्रवाई पूरी होते ही संबंधित जमीन की गाटा संख्या को सार्वजनिक किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें-  बदायूं में बड़ी घटना: मेंथा फैक्टरी में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत, केबिन में मिले शव, जांच में जुटी पुलिस

आपत्तियों के निस्तारण के बाद फरवरी में अधिग्रहण शुरू हो जाएगा। यूपी सीडा के मैनेजर सिविल धर्मेंद्र कुशवाहा बताते हैं कि वर्ष 2021 में किच्छा नदी में आई बाढ़ से मेगा फूड पार्क में जलभराव हो गया था।  उप्र बाढ़ नियंत्रण परिषद की तकनीकी सलाहकार समिति की ओर से मार्जिनल तटबंध बनाने के सुझाव पर शासन ने वर्ष 2023 में इसकी अनुमति दी थी। नदी की बाईं ओर बनने वाला यह तटबंध 2,750 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड़ा होगा।

सतुईया गांव की जमीन का मूल्य तय होना बाकी
मैनेजर सिविल ने बताया कि उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले की किच्छा तहसील के गांव सतुईया की जमीन का अधिग्रहण का मूल्य अभी तय नहीं हो पाया है। उनका अनुमान है कि सतुईया के 15 किसानों की 13,750 वर्गमीटर जमीन अधिग्रहण पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। बताया कि भिखारीपुर व मुड़िया मुकर्रमपुर में 17 किसानों की 1.9139 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है।

यूपी सीडा के भूमि अधिग्रहण अधिग्रहण में प्रभावित होने वाले किसानों ने 20 अप्रैल 2025 को जमीन का बैनामा करने के लिए अनुमति दे दी थी। ऊधमसिंह नगर की किच्छा तहसील के सतुईया गांव में जमीन अधिग्रहण के लिए उत्तराखंड के प्रमुख सचिव से पत्राचार किया है। फरवरी में बहेड़ी के दोनों गांवों में जमीन अधिग्रहण शुरू कर देंगे। - उमेश शुक्ल, एडीएम, भूमि अधिग्रहण, यूपी सीडा
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed