{"_id":"68c55a2a4326e58e950df5e5","slug":"camp-will-be-held-on-sunday-to-make-driving-license-for-women-in-bareilly-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: आधार कार्ड लेकर आएं... डीएल बनवाएं, आज अमर उजाला कार्यालय में लगेगा शिविर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: आधार कार्ड लेकर आएं... डीएल बनवाएं, आज अमर उजाला कार्यालय में लगेगा शिविर
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 14 Sep 2025 07:39 AM IST
विज्ञापन
सार
अगर आप 18 वर्ष से ज्यादा आयु की है और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अमर उजाला आपका लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएगा।

रविवार को अमर उजाला कार्यालय में लगेगा शिविर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आप युवती या महिला हैं और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है तो परेशान न हों। अमर उजाला आपका लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएगा। बरेली के श्यामगंज स्थित अमर उजाला कार्यालय परिसर में रविवार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए शिविर लगाया जाएगा।

Trending Videos
इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और उसके साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर लाना होगा। लर्नर डीएल बनवाने का शुल्क 350 रुपये है, जिसे मौके पर ही जमा करना होगा। एक्सपर्ट के तौर पर उबैद खान व उनकी टीम लाइसेंस बनवाने में मदद करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थायी डीएल बनवाने की यह है प्रक्रिया
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लर्नर लाइसेंस बनवाने के एक माह बाद व छह माह से पहले स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। इस दौरान आवेदक को परिवहन विभाग के दफ्तर आकर प्रक्रिया को पूरा करना होगा। टेस्ट आदि के बाद लाइसेंस डाक से आपके घर पहुंचेगा।