CBSE Result 2025: 12वीं में स्तुति और यशस्वी कुमार ने मंडल में किया टॉप, 10वीं में यशिका गंगवार बरेली टॉपर
CBSE Result 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें बरेली जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। परिणाम देखकर उनके चेहरे खुशी से खिल गए। 12वीं के दोनों टॉपर डीपीएस के हैं।


विस्तार
सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की ओर से 12वीं की परीक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर को घोषित कर दिया गया। बरेली में 12वीं में दिल्ली पब्लिक स्कूल की स्तुति वर्मा व यशस्वी कुमार ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि स्तुति और यशस्वी ने बरेली मंडल में टॉप किया है। वहीं, जीआरएम डोहरा रोड ब्रांच के केशव भाटिया ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं माधव राव सिंधिया स्कूल की पावनी के 97.6 प्रतिशत अंक आए हैं। मेधावी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और अभिभावकों को दिया है।
डॉक्टर बनना ही मेरा लक्ष्य: यशस्वी कुमार
यशस्वी कुमार के पिता डॉ. राकेश कुमार राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली में प्रोफेसर हैं। उनकी मां एक गृहिणी हैं। यशस्वी ने कहा कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं। फिलहाल होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केन्द्र, मुंबई में रहकर अंतरराष्ट्रीय बायोलॉजी ओलंपियाड की तैयारी कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता के टॉप 20 में उनका स्थान सुनिश्चित हो चुका है। पिछले साल कजाखस्तान में आयोजित इसी ओलंपियाड में यशस्वी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था और रजत पदक भी जीता था।
यशस्वी कुमार ने बताया कि मुझे पढ़ाई के साथ-साथ तैराकी का भी शौक है। राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और कई पदक भी जीते हैं। हाल ही में नीट की परीक्षा भी दी थी, जो उम्मीद के मुताबिक नहीं गई। लेकिन हार नहीं मानी। उनका मानना है कि असफलता हमें कमजोर नहीं बनाती, बल्कि आगे बढ़ने की दिशा दिखाती है। जरूरी यह है कि हम अपनी गलतियों को पहचानें और उनका सुधार करें।
बैंक अधिकारी बनना है सपना- स्तुति
12वीं की टॉपर स्तुति वर्मा का कहना है कि वह आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा उत्तीर्ण कर बैंक में अधिकारी बनना चाहती हैं। इसके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। इनके पिता दिनेश कुमार, डीपीएस में पीजीटी कंप्यूटर साइंस के शिक्षक हैं और माता प्रतिभा श्रीवास्तव, नारायण ई-टेक्नो स्कूल में पीजीटी हिंदी हैं। स्तुति ने किसी भी कोचिंग संस्थान की सहायता नहीं ली। पूरी तैयारी सेल्फ स्टडी के माध्यम से की। उनके अनुसार सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है- निरंतर अभ्यास, मन लगाकर पढ़ाई करना और समय-समय पर उसे दोहराना।

जिले में सीबीएसई के 85 स्कूल हैं। 10वीं के लिए 8612 और 12वीं के लिए 6606 विद्यार्थी पंजीकृत थे। 22 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। मंगलवार को अचानक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। छात्र-छात्राओं को जानकारी हुई तो उन्होंने अपना रिजल्ट देखा। परीक्षा परिणाम आशा के अनुरूप आने पर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। माता-पिता के साथ मित्रों ने भी सफलता पर बधाई दी। स्कूल में छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
यह भी पढ़ें- UP: दंपती में अनबन...पति के दोस्तों ने समझौते के बहाने बुलाया, होटल में दरिंदगी कर बनाया वीडियो; दर्दनाक कहानी

बहेड़ी के मंडनपुर स्थित मिशन एकेडमी स्कूल की छात्रा यशिका गंगवार ने 10वीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनका जिले में पहला स्थान बताया जा रहा है। यशिका ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता को दिया। वह एस्ट्रोनॉट बनना चाहती हैं।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.