सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Electricity theft caught at SP district vice president house in Bareilly

Bareilly: सपा जिला उपाध्यक्ष के घर पकड़ी गई बिजली चोरी, एसी के लिए डाल रखी थी कटिया; जिलेभर में 97 पर FIR

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 13 May 2025 10:48 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में विद्युत निगम की टीम ने जिलेभर में बिजली चेकिंग अभियान चलाया। फरीदपुर में सपा जिला उपाध्यक्ष के घर बिजली चोरी पकड़ी गई। जिले में बिजली चोरी के आरोप में 97 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। 

Electricity theft caught at SP district vice president house in Bareilly
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

बरेली में सपा नेता के यहां 7.6 किलोवॉट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। वहीं विद्युत निगम ने भी इसको सोमवार को अभियान के दौरान पकड़ी गई सबसे बड़ी चोरी बताया है। यह मामला फरीदपुर के ऊंचा गांव में रहने वाले सपा जिला उपाध्यक्ष लिटिल के घर का है। जहां पर वह अपने भाई सबीउद्दीन के साथ रहते हैं। टीम ने घर के कनेक्शन से दुकानों में सप्लाई और एसी के लिए कटिया पकड़ी है।

विज्ञापन
Trending Videos

  
अधिशासी अभियंता विपुल कुमार जैन के मुताबिक सपा जिला उपाध्यक्ष के यहां कटिया डालकर एसी चलाये जा रहे थे। इतना ही नहीं, दुकानों के कनेक्शन के लिए घरों के मीटर से बिजली दी जा रही थी। आकलन करने पर 7.626 किलोवॉट की बिजली चोरी सामने आई है। चेकिंग को पहुंची बिजली निगम की टीम के साथ भी भाई सबीउद्दीन ने नोकझोंक की और कार्रवाई का विरोध किया। इस पर बिजली निगम को पुलिस बुलानी पड़ी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP: दंपती में अनबन...पति के दोस्तों ने समझौते के बहाने बुलाया, होटल में दरिंदगी कर बनाया वीडियो; दर्दनाक कहानी

सबीउद्दीन के मुताबिक उनके नाम से कोई बिजली का कनेक्शन नहीं है। वह अपने परिवार के साथ घर में ताला डालकर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उन्हें बिजली चोरी के मामले में कोई जानकारी नहीं है। वहीं ऊंचा गांव में ही जुबैर के यहां भी 5.44 किलोवाट और मुशीर अहमद के यहां 3.563 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई। कार्रवाई करने गई टीम में एक्सईएन हरीश कुमार के नेतृत्व में चार एसडीई, पांच जेई और अन्य बिजली कर्मचारी शामिल रहे। 

आंवला में 150 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन
बिजली निगम की टीम ने आंवला के मोहल्ला अंसारी चौक, महाराजपुरम, सरगम रोड, भुर्जीटोला, जाटवपुरा, गंज कुरैशियान, रतनलाल वाली गली, गौसिया चौक, स्टेट बैंक चौराहा, जाटवपुरा में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 200 से अधिक दुकानों और घरों में कनेक्शन की जांच की। इस दौरान बिल बकाया वाले करीब 150 कनेक्शन टीम ने काट दिए। 

पांच उपभोक्ताओं के मीटर घर से बाहर लगाए गए। तीन मीटर मौके पर बदले भी गए। दस उपभोक्ताओं पर धारा 126 के तहत कार्रवाई भी की गई। जेई मनोज कुमार ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान एसडीओ कामेश कुमार, रमेश कुमार, साजन कुमार, रामदीन, रजत, किशनपाल आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- UP: इंस्टाग्राम पर फोटो लगाकर लिखे ये तीन अक्षर, फिर दी जान; पत्नी का आरोप- प्रेमिका कर रही थी ब्लैकमेल

97 एफआईआर, 219 के कनेक्शन काटे  6.89 लाख की वसूली
जनसंपर्क वर्टिकल के अधिशासी अभियंता विपुल कुमार जैन की ओर से जारी हुई सूचना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के वितरण खंडों 697 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को चेक किया गया। इसमें 34 उपभोक्ताओं का बिजली का लोड बढ़ाया गया है। वहीं बिजली चोरी के आरोप में 97 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। 219 उपभोक्ताओं का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया। वहीं 6.89 लाख की वसूली बिजली विभाग की टीम ने की है। इसमें शहरी क्षेत्र के 15 घरों में बिजली चोरी और बिल बकाया होने पर 31 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed