{"_id":"6822e38bb3bf5a15c304f56c","slug":"illegal-colony-built-under-the-guise-of-approved-colony-five-hundred-families-troubled-in-bareilly-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: स्वीकृत कॉलोनी की आड़ में बसा दी अवैध कॉलोनी, 500 परिवार परेशान, अफसरों से की शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: स्वीकृत कॉलोनी की आड़ में बसा दी अवैध कॉलोनी, 500 परिवार परेशान, अफसरों से की शिकायत
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 13 May 2025 11:50 AM IST
विज्ञापन
सार
नैनीताल रोड के किनारे पार्क एवेन्यू कॉलोनी है। यह बीडीए से स्वीकृत है, लेकिन इसकी आड़ में अवैध कॉलोनी बनाई जा रही है, जिससे पार्क एवेन्यू के निवासी परेशान हैं।

पार्क एवेन्यू कॉलोनी के बराबर में हो रहा नया निर्माण
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
बरेली में बीडीए से स्वीकृत कॉलोनी की आड़ में अवैध कॉलोनी बसा दी गई। इस वजह से नाले के पानी की निकासी बंद हो गई है। हल्की बारिश में भी जलभराव की स्थिति बन रही है। इससे स्वीकृत कॉलोनी में रहने वाले करीब 500 परिवार परेशान हैं। मामले की शिकायत मंडलायुक्त सहित अन्य अधिकारियों से की गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
नैनीताल रोड पर दोहना टोल प्लाजा के पास स्थित पार्क एवेन्यू के वासियों की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक, कॉलोनी के गेट से ही रास्ता देकर एक अवैध कॉलोनी (प्रगति कॉलोनी) का निर्माण हुआ है। इसमें 25 से 30 परिवार रहने लगे हैं। इस कारण पार्क एवेन्यू की जलनिकासी बाधित हो गई है। बारिश होने पर चार से पांच दिन में पानी निकल पाता है। नालियों में भी पानी भरा रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP: दंपती में अनबन...पति के दोस्तों ने समझौते के बहाने बुलाया, होटल में दरिंदगी कर बनाया वीडियो; दर्दनाक कहानी
बिल्डर की ओर से दिए आश्वासन के मुताबिक, सड़क, पार्क, ओपन जिम, क्लब हाउस आदि सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। सड़कों का पुनर्निर्माण भी नहीं हुआ है, जबकि मेंटेनेंस चार्ज हर माह लिया जाता है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। कॉलोनीवासियों ने मंडलायुक्त, डीएम, बीडीए उपाध्यक्ष और डीजी इंफ्रा को शिकायती पत्र भेजा है।
कॉलोनी में लगे हैं प्री पेड मीटर
शिकायत के मुताबिक, कॉलोनीवासियों के घरों में प्री-पेड मीटर लगे हैं। इसका मेंटेनेंस शुल्क प्रतिमाह लिया जाता है। मेंटेनेंस शुल्क मिलाकर यहां बिजली औद्योगिक दर से भी महंगी पड़ती है। शुल्क नहीं देने पर बिजली बंद कर दी जाती है।
बिल्डर बोले- मैं तो यहां किरायेदार हूं...
बीडीए से स्वीकृत पार्क एवेन्यू कॉलोनी के शिकायतकर्ताओं ने जिस बिल्डर पर आरोप लगाया है, वह खुद को किरायेदार बता रहे हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बिल्डर आशीष गुप्ता ही हैं और उनके साथ एक अन्य पार्टनर भी इसमें शामिल हैं। वह बचने के लिए यह बात कह रहे हैं।
शिकायत के मुताबिक, कॉलोनीवासियों के घरों में प्री-पेड मीटर लगे हैं। इसका मेंटेनेंस शुल्क प्रतिमाह लिया जाता है। मेंटेनेंस शुल्क मिलाकर यहां बिजली औद्योगिक दर से भी महंगी पड़ती है। शुल्क नहीं देने पर बिजली बंद कर दी जाती है।
बिल्डर बोले- मैं तो यहां किरायेदार हूं...
बीडीए से स्वीकृत पार्क एवेन्यू कॉलोनी के शिकायतकर्ताओं ने जिस बिल्डर पर आरोप लगाया है, वह खुद को किरायेदार बता रहे हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बिल्डर आशीष गुप्ता ही हैं और उनके साथ एक अन्य पार्टनर भी इसमें शामिल हैं। वह बचने के लिए यह बात कह रहे हैं।
कॉलोनी में समस्याओं का अंबार
कॉलोनी में समस्याओं का अंबार है। यह न तो ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में है, न ही निगम के। अवैध कॉलोनी ने अब जलनिकासी बंद कर दी है। - संजीव कुमार
समस्या का समाधान कॉलोनाइजर कर सकते हैं, लेकिन उन्हीं की मिलीभगत से अवैध कॉलोनी का निर्माण हुआ है। स्वीकृत कॉलोनी के लोग परेशान हैं। - अतुल माथुर
कॉलोनी के नाम पर हमे ठगा गया है। बीडीए से स्वीकृत होने की वजह से यहां भूखंड लिया था, पर अब रहना दूभर हो गया है। - शैलेश चंद्र वर्मा
अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। इसमें कॉलोनाइजर भी मिला हुआ है। उसने पल्ला झाड़ लिया और कॉलोनी से ही रास्ता भी दे दिया। यह गलत है। - जितेंद्र कुमार
बीडीए के सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलोनी अवैध है तो बीडीए कार्रवाई करेगा। नागरिक सुविधाएं बिल्डर और आरडब्ल्यूए ही देंगे। अगर वादे के अनुरूप सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं तो यूपी रेरा में शिकायत कर सकते हैं।
कॉलोनी में समस्याओं का अंबार है। यह न तो ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में है, न ही निगम के। अवैध कॉलोनी ने अब जलनिकासी बंद कर दी है। - संजीव कुमार
समस्या का समाधान कॉलोनाइजर कर सकते हैं, लेकिन उन्हीं की मिलीभगत से अवैध कॉलोनी का निर्माण हुआ है। स्वीकृत कॉलोनी के लोग परेशान हैं। - अतुल माथुर
कॉलोनी के नाम पर हमे ठगा गया है। बीडीए से स्वीकृत होने की वजह से यहां भूखंड लिया था, पर अब रहना दूभर हो गया है। - शैलेश चंद्र वर्मा
अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। इसमें कॉलोनाइजर भी मिला हुआ है। उसने पल्ला झाड़ लिया और कॉलोनी से ही रास्ता भी दे दिया। यह गलत है। - जितेंद्र कुमार
बीडीए के सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलोनी अवैध है तो बीडीए कार्रवाई करेगा। नागरिक सुविधाएं बिल्डर और आरडब्ल्यूए ही देंगे। अगर वादे के अनुरूप सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं तो यूपी रेरा में शिकायत कर सकते हैं।