{"_id":"68537ca53fc2a68bd40c53d0","slug":"eight-family-members-seriously-injured-due-to-kutcha-house-collapsed-during-the-rain-in-bareilly-2025-06-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बरेली में बड़ा हादसा: बारिश के दौरान कच्चा मकान गिरा, दंपती समेत परिवार के आठ सदस्य गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरेली में बड़ा हादसा: बारिश के दौरान कच्चा मकान गिरा, दंपती समेत परिवार के आठ सदस्य गंभीर घायल
अमर उजाला नेटवर्क, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 19 Jun 2025 08:28 AM IST
विज्ञापन
सार
गांव भीमलौर में बुधवार रात बारिश के दौरान एक कच्चा मकान गिर गया, जिसके मलबे में पूरा परिवार दब गया। हादसे में दंपती समेत आठ लोग घायल हुए हैं। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मकान का मलबा
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के थाना आंवला क्षेत्र में बुधवार रात बारिश के दौरान हादसा हो गया। रामनगर चौकी क्षेत्र के गांव भीमलौर में रात करीब 12 बजे चंद्रपाल का कच्चा मकान अचानक से भरभरा गिर गया। जिसके मलबे के नीचे दबकर दंपती समेत परिवार के आठ लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक गांव भीमलौर निवासी चंद्रपाल (45 वर्ष) व उनके परिवार के सदस्य कच्चे मकान में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे बारिश के दौरान उनका पूरा मकान गिर गया। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देने के साथ मलबा हटाना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bareilly News: रेलवे लाइन के पास मिला मोर्टार सेल कहां से आया? पुलिस जांच में सामने आई ये बात
इस बीच थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को मलबे से निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया कि चिकित्साधिकारी के अनुसार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
ये लोग हुए घायल
1. भोजराम पुत्र ढाकनलाल (55 वर्ष)
2. चंद्रपाल पुत्र ढाकनलाल (50 वर्ष)
3. सुनीता पत्नी चंद्रपाल (45 वर्ष)
4. रवि पुत्र चंद्रपाल (15 वर्ष)
5. बलवीर पुत्र चंद्रपाल (10 वर्ष)
6. मंजू पुत्री चंद्रपाल (9 वर्ष )
7. ज्योति पुत्री चंद्रपाल (8 वर्ष)
8. संजीव पुत्र चंद्रपाल (2 वर्ष)
1. भोजराम पुत्र ढाकनलाल (55 वर्ष)
2. चंद्रपाल पुत्र ढाकनलाल (50 वर्ष)
3. सुनीता पत्नी चंद्रपाल (45 वर्ष)
4. रवि पुत्र चंद्रपाल (15 वर्ष)
5. बलवीर पुत्र चंद्रपाल (10 वर्ष)
6. मंजू पुत्री चंद्रपाल (9 वर्ष )
7. ज्योति पुत्री चंद्रपाल (8 वर्ष)
8. संजीव पुत्र चंद्रपाल (2 वर्ष)