{"_id":"60eb3baf8ebc3e99790f35ed","slug":"elder-s-chain-was-robbed-in-ektanagar-his-hand-was-broken-when-pushed-down-bareilly-news-bly452787165","type":"story","status":"publish","title_hn":"एकतानगर में बुजुर्ग की चेन लूटी, धक्का देकर गिराया तो हाथ टूटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एकतानगर में बुजुर्ग की चेन लूटी, धक्का देकर गिराया तो हाथ टूटा
विज्ञापन
जख्मी हालत में विजय पुरवार।
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
विज्ञापन
सीसीटीवी में कैद हुई घटना, एसएसपी ने घर पहुंचकर ली घटना की जानकारी
Trending Videos
बरेली। बाइक सवार लुटेरे प्रेमनगर की एकतानगर कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग विजय पुरवार की तीन तोला सोने की चेन लूट ले गए। उन्होंने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की तो धक्का देकर गिरा दिया, इससे उनके पैर में चोट लगी और हाथ की हड्डी टूट गई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने उनके घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
विजय पुरवार रविवार सुबह करीब सात बजे घर के पास गोशाला में काम कर रहे थे। पत्नी उमा भी वहां मौजूद थीं। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और घर के पास रुक गए। उनमें से मास्क लगाकर पीछे बैठा युवक बाइक से उतर गया, जबकि दूसरा बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा। जैसे ही उमा घर के अंदर गईं, तभी युवक ने झपट्टा मारकर विजय की चेन तोड़ ली और भागकर बाइक पर बैठ गया। शोर मचाते हुए विजय बाइक के पीछे दौड़े तो बदमाश ने धक्का देकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया। शोर सुनकर परिवार वाले बाहर आए और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। गिरने से विजय के घुटनों में चोट लगी है और एक हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।
विजय पुरवार रविवार सुबह करीब सात बजे घर के पास गोशाला में काम कर रहे थे। पत्नी उमा भी वहां मौजूद थीं। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और घर के पास रुक गए। उनमें से मास्क लगाकर पीछे बैठा युवक बाइक से उतर गया, जबकि दूसरा बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा। जैसे ही उमा घर के अंदर गईं, तभी युवक ने झपट्टा मारकर विजय की चेन तोड़ ली और भागकर बाइक पर बैठ गया। शोर मचाते हुए विजय बाइक के पीछे दौड़े तो बदमाश ने धक्का देकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया। शोर सुनकर परिवार वाले बाहर आए और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। गिरने से विजय के घुटनों में चोट लगी है और एक हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन