{"_id":"68c60e8204ff18f3370aaebc","slug":"farmers-kept-waiting-for-the-meeting-officers-did-not-arrive-mp-said-will-remove-the-intoxication-bareilly-news-c-124-1-sbly1010-104977-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: बैठक में इंतजार करते रहे किसान, नहीं पहुंचे अधिकारी, सांसद ने कहा-उतार देंगे नशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: बैठक में इंतजार करते रहे किसान, नहीं पहुंचे अधिकारी, सांसद ने कहा-उतार देंगे नशा
विज्ञापन

विज्ञापन
भोजीपुरा। सहकारी गन्ना विकास समिति की एजीएम की शनिवार को आयोजित वार्षिक साधारण सभा में किसान इंतजार करते रहे गए, लेकिन इसमें सेमीखेड़ा चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक किशन लाल और जिला गन्ना अधिकारी नहीं पहुंचे। इसके बाद यहां मौजूद बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने नाराजगी जताई और किसानों की समस्याओं की सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर कहा कि इन दोनों का नशा उतारना पड़ेगा।
एजीएम की बैठक में किसानों ने खुलकर नाराजगी प्रकट की और कहा कि वे इस बार गन्ना मूल्य का भुगतान न देने वाली नबावगंज व बहेड़ी की चीनी मिलों को गन्ना नहीं देंगे। किसानों ने अपने संबंधित क्रय केंद्रों को अन्यत्र चीनी मिलों को ट्रांसफर करने का मुद्दा उठाया। बैठक में किसानों ने कहा कि सेमीखेड़ा चीनी मिल में अधिकारियों के इशारे में घटतौली किया जाता है। इस मामले में कार्रवाई नहीं होती।
सांसद छत्रपाल गंगवार ने समस्याएं सुनकर कहा कि किसान दृढ़ संकल्प करें कि बहेड़ी और नवाबगंज को गन्ना किसी कीमत पर नहीं देंगे। सेमीखेड़ा सहकारी चीनी मिल द्वारा घटतौली कर किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। यह ठीक नहीं है। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी व सेमीखेड़ा चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक के न आने पर सांसद ने दोनों को निशाने पर लिया। विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य ने भी अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने भी विचार रखे।
--
कई चीनी मिलों से पहुंचे प्रतिनिधि, गन्ना क्रय केंद्रों की मांग की
बैठक में आए मीरगंज चीनी मिल के प्रबंधक ने भोजीपुरा गन्ना समिति से चार गन्ना क्रय केंद्रों को दिए जाने की मांग की। बहेड़ी चीनी मिल से आए प्रतिनिधि ने बताया कि 12 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान कर दिया गया है। शेष भुगतान 15 अक्तूबर तक कर दिया जाएगा। एलएच के चीनी मिल पीलीभीत के उपाध्यक्ष केवी शर्मा ने चार गन्ना क्रय केंद्रों की मांग की। फरीदपुर चीनी मिल के एजीएम केन उपेंद्र उपाध्याय ने भी अपने मिल की विशेषता बताते हुए चार गन्ना क्रय केंद्रों की मांग की। नवाबगंज चीनी मिल से कोई प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं हुआ।
-- -- --
17 प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित
बैठक में गन्ना समिति के भवन निर्माण, खाद गोदाम के निर्माण समेत 17 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मायापती यादव, सेमीखेड़ा चीनी मिल के सीसीओ राज कुमार गंगवार, उपाध्यक्ष सत्यपाल गंगवार, राजकुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता समिति के चेयरमैन महीपाल गंगवार व संचालन सचिव अतिवीर सिंह ने की।
--
नशा उतारने से मेरा मतलब बैठक में नदारद रहे अधिकारियों को किसानों की समस्या से अवगत कराना था ताकि उनकी समस्याओं का निस्तारण हो सके। इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया जाएगा।
छत्रपाल सिंह गंगवार, सांसद, बरेली
-- -
मैं विभागीय कार्यों में व्यस्त था। इसलिए एजीएम की बैठक में नहीं पहुंच पाया। मैंने अपने प्रतिनिधि के रूप में सीसीओ राज कुमार गंगवार को भेजा था।
किशन लाल, प्रधान प्रबंधक, किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा

Trending Videos
एजीएम की बैठक में किसानों ने खुलकर नाराजगी प्रकट की और कहा कि वे इस बार गन्ना मूल्य का भुगतान न देने वाली नबावगंज व बहेड़ी की चीनी मिलों को गन्ना नहीं देंगे। किसानों ने अपने संबंधित क्रय केंद्रों को अन्यत्र चीनी मिलों को ट्रांसफर करने का मुद्दा उठाया। बैठक में किसानों ने कहा कि सेमीखेड़ा चीनी मिल में अधिकारियों के इशारे में घटतौली किया जाता है। इस मामले में कार्रवाई नहीं होती।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद छत्रपाल गंगवार ने समस्याएं सुनकर कहा कि किसान दृढ़ संकल्प करें कि बहेड़ी और नवाबगंज को गन्ना किसी कीमत पर नहीं देंगे। सेमीखेड़ा सहकारी चीनी मिल द्वारा घटतौली कर किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। यह ठीक नहीं है। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी व सेमीखेड़ा चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक के न आने पर सांसद ने दोनों को निशाने पर लिया। विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य ने भी अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने भी विचार रखे।
कई चीनी मिलों से पहुंचे प्रतिनिधि, गन्ना क्रय केंद्रों की मांग की
बैठक में आए मीरगंज चीनी मिल के प्रबंधक ने भोजीपुरा गन्ना समिति से चार गन्ना क्रय केंद्रों को दिए जाने की मांग की। बहेड़ी चीनी मिल से आए प्रतिनिधि ने बताया कि 12 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान कर दिया गया है। शेष भुगतान 15 अक्तूबर तक कर दिया जाएगा। एलएच के चीनी मिल पीलीभीत के उपाध्यक्ष केवी शर्मा ने चार गन्ना क्रय केंद्रों की मांग की। फरीदपुर चीनी मिल के एजीएम केन उपेंद्र उपाध्याय ने भी अपने मिल की विशेषता बताते हुए चार गन्ना क्रय केंद्रों की मांग की। नवाबगंज चीनी मिल से कोई प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं हुआ।
17 प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित
बैठक में गन्ना समिति के भवन निर्माण, खाद गोदाम के निर्माण समेत 17 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मायापती यादव, सेमीखेड़ा चीनी मिल के सीसीओ राज कुमार गंगवार, उपाध्यक्ष सत्यपाल गंगवार, राजकुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता समिति के चेयरमैन महीपाल गंगवार व संचालन सचिव अतिवीर सिंह ने की।
नशा उतारने से मेरा मतलब बैठक में नदारद रहे अधिकारियों को किसानों की समस्या से अवगत कराना था ताकि उनकी समस्याओं का निस्तारण हो सके। इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया जाएगा।
छत्रपाल सिंह गंगवार, सांसद, बरेली
मैं विभागीय कार्यों में व्यस्त था। इसलिए एजीएम की बैठक में नहीं पहुंच पाया। मैंने अपने प्रतिनिधि के रूप में सीसीओ राज कुमार गंगवार को भेजा था।
किशन लाल, प्रधान प्रबंधक, किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा