{"_id":"68c65a4c82902e09fc04c8cf","slug":"fir-filed-against-65-people-for-electricity-theft-in-bareilly-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था मसाज पार्लर, जिलेभर में 65 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था मसाज पार्लर, जिलेभर में 65 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:34 AM IST
विज्ञापन
सार
विद्युत निगम ने शनिवार को जिले के हाई लाइनलॉस वाले क्षेत्रों अभियान चलाया। इस दौरान 65 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। साथ ही, 5.78 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में विद्युत निगम के अधिकारियों ने 1.43 लाख रुपये बिल बकाया में जिस मसाज पार्लर का कनेक्शन काट दिया था, वह चोरी की बिजली से रोशन होता मिला। जिलेभर में शनिवार को अभियान चलाकर मसाज पार्लर संचालक सहित 65 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस दौरान 5.78 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया है।

Trending Videos
मुख्य अभियंता (वितरण) ज्ञान प्रकाश ने बताया कि बिजली चोरी और लाइन लॉस को रोकने के लिए रामपुर रोड, शाहजहांपुर रोड, बहेड़ी और आंवला में अभियान चलाया गया। इसी दौरान रामपुर रोड पर स्थित आनंद विहार कॉलोनी के एक मसाज पार्लर में बिजली चोरी पकड़ी गई। जांच के दौरान पता चला कि 1.43 लाख रुपये बिल बकाया होने पर पूर्व में उसका कनेक्शन काटा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bareilly News: इंग्लैंड से लौटी इंजीनियर युवती पर हमला, डॉक्टर और उसकी पत्नी पर लगाया आरोप
अभियान में 414 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन की जांच की गई। इसमें 65 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 130 कनेक्शन काटे गए हैं, जबकि 14 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया है। 16 के मीटर और दो उपभोक्ताओं की टैरिफ कैटेगरी बदली गई है।