Bareilly News: सीता की मौत के मामले में पति जहूर हसन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, मृतका के भाई ने लगाए ये आरोप
बरेली के बिशातरगंज थाना क्षेत्र में महिला सीता की मौत के मामले में उसके पति जहूर हसन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मृतका के भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्तार
बरेली के बिशातरगंज थाना क्षेत्र के परावहाउद्दीनपुर गांव में बुधवार शाम महिला सीता की मौत हो गई। उसके पति जहूर हसन ने फंदा लगाकर आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके वालों को सूचना देकर पति जहूर को हिरासत में ले लिया। बृहस्पतिवार को राजस्थान के धौलपुर से बरेली पहुंचे मृतका के भाई ने दहेज के लिए प्रताड़ित व मारपीट करने सहित गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डेढ़ वर्ष पहले सीता ने की थी शादी
धौलपुर जनपद के गांव बहरावती निवासी मुकेश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उनकी बहन सीता (40 वर्ष) ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व जहूर हसन निवासी परावहाउद्दीनपुर से शादी की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही जहूर सीता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। मारपीट करता था। उन्होंने कई बार जहूर को परावहाउद्दीनपुर गांव आकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जहूर सीता को मायके भी नहीं भेजता था।
हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप
भाई ने बताया कि दो-तीन दिन से सीता रोजाना फोन पर अपनी परेशानी बताती थी। बुधवार को सीता ने फोन करके बताया था कि जहूर ने उसे पीटा है। उसके बाद फोन बंद हो गया। बाद में सीता की मौत की खबर मिली। गांव पहुंचे तो सीता का शव पलंग पर पड़ा मिला। आरोप लगाया कि जहूर ने दहेज की खातिर सीता की हत्या कर शव लटका दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद सीता के मायके वालों ने रामगंगा किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
जेल में जहूर से हुई थी मुलाकात
गांव परावहाउद्दीनपुर निवासी जहूर हसन टंकी निर्माण का काम करता है। उसने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था। दो साल पहले वह इटावा जेल में टंकी बनाने गया था। वहां जेल में निरुद्ध राजस्थान के धौलपुर जिले की रहने वाली सीता से उसकी मुलाकात हुई। उसके तीन बच्चे हैं। सीता को किसी आपराधिक मामले में जेल भेजा गया था। जेल से रिहा होने के बाद सीता ने जहूर से शादी कर ली थी।
