{"_id":"697343919f3e80e069036c5b","slug":"female-event-manager-was-brutally-murdered-in-bareilly-after-being-robbed-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: लूट या साजिश!... मां से हुई थी पूजा की आखिरी बात, इवेंट मैनेजर की हत्या कर खेत में दफनाया शव; हुआ खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: लूट या साजिश!... मां से हुई थी पूजा की आखिरी बात, इवेंट मैनेजर की हत्या कर खेत में दफनाया शव; हुआ खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, बरेली
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 23 Jan 2026 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला इवेंट मैनेजर की लूट के बाद निर्मम हत्या कर दी गई। उसका शव एक सुनसान खेत में दफन कर दिया। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
इवेंट मैनेजर पूजा राणा की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना बारादरी इलाके के दुर्गा नगर निवासी 30 वर्षीय इवेंट मैनेजर पूजा राणा की लूट के बाद हत्या कर शव को खेत में दफन कर दिया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव खेत से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिला अस्पताल की मोर्चरी पर मृतका के भाई मनोज राणा ने बताया कि पूजा 12 जनवरी को अपनी मां महेंद्री देवी और बहन शालिनी राणा से शादी इवेंट में जाने की बात कहकर घर से निकली थी।
Trending Videos
अगले दिन जब पिता प्रेम सिंह ने बेटी की चिंता में फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। आसपास काफी तलाश की गई और कई लोगों से जानकारी ली, लेकिन संतोषजनक जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान रिठौरा निवासी विमल के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पूजा की हत्या कर केसीएमटी कॉलेज के पास एक सुनसान खेत में गड्ढा खोदकर शव को दफन कर दिया था। पूजा के पिता प्रेम सिंह का आरोप है कि उनकी बेटी स्कूटी, तीन अंगूठी, दो चेन, पेंडल और कुंडल पहने हुए थी।
उनका कहना है कि लूट के इरादे से ही आरोपी ने मफलर से गला दबाकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खेत की खोदाई कर शव बाहर निकलवाया। पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है। पुलिस विमल से पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस हत्या में और कौन-कौन शामिल था। पूजा राणा के पिता प्रेम सिंह राणा और मां महेंद्र देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि पूजा आखिरी बार शादी इवेंट की बात कहकर घर से निकली थी, उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला।
