बदायूं में चादर जुलूस को लेकर बवाल: नगर पंचायत अध्यक्ष पर माहौल बिगाड़ने का आरोप, नौ लोग पुलिस हिरासत में
जुलूस निकालने के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सूचना मिलते ही भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
विस्तार
राम मंदिर के स्थापना दिवस के दिन फैजगंज बेहटा कस्बे में माहौल बिगड़ने की गैर समुदाय के लोगों ने नापाक कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष समेत नौ लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने हिरासत में लिए सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष इसरार अहमद ने हल्द्वानी, रामपुर व बिल्सी से मुस्लिम समुदाय के कट्टरपंथी लोगों को कस्बे में बुलाया था। उनके इशारे पर ही जुलूस निकालने का प्रयास किया गया। यह लोग पूरी प्लानिंग के साथ हिंदू मोहल्ले में जुलूस निकालते हुए बृहस्पतिवार कि शाम 7.30 बजे पहुंच गए। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस व हिंदू समुदाय के लोगों ने माहौल बिगड़ने से रोक लिया। पुलिस की सूझबूझ से कस्बे का माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बच गया। पुलिस ने कस्बे के आशीष तिवारी समेत हिंदू लोगों के शिकायती पत्र पर अध्यक्ष इसरार अहमद समेत नौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस हिरासत में आठ लोग हैं। जिनमें दो कस्बे है बाकी सब लोग रामपुर, हल्द्वानी और बिल्सी के हैं। जुलूस निकालने का मकशद क्या था यह अभी फिलहाल पुलिस आरोपियों से कबूल नहीं करा सकी है। लेकिन इतना जरूर आरोपियों ने बताया कि उन्हें बुलाया गया था। आखिर राम मंदिर के स्थापना दिवस के दिन इस तरह की खुरपाती क्यों की गई यह किसी से छुपा हुआ नहीं है।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
कस्बे की रहने वाली आशमी पत्नी गुलशेर, गुलशेर पुत्र जुम्मा, रामपुर के बिलासपुर निवासी यासीन, बिल्सी के असदुद्दीन, रामपुर के स्वार निवासी उस्मान, नैनीताल हल्द्वानी निवासी अबरार शाह, रामपुर के स्वार निवासी निजाम अहमद, बिल्सी के गांव दिधोनी निवासी चमन को नामजद किया गया है। सभी आरोपी पुलिस हिरासत में है। जिनसे पूछताछ जारी है। आरोपियों के बयानों का आधार पर नगर पंचायत अध्यक्ष इसरार अहमद के खिलाफ भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कि है। हालांकि वह जुलूस में मौके पर नहीं मिले थे।
पुलिस ने कही ये बात
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नगर पंचायत अध्यक्ष समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आठ लोग पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ जारी है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
