सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   outer ring road will connect to all highways in Bareilly

Bareilly Ring Road: बरेली में सभी हाईवे से जुड़ेगा आउटर रिंग रोड, विकास को मिलेगी रफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 23 Jan 2026 09:18 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली को जल्द एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। एनएचएआई ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय आउटर रिंग रोड परियोजना का खाका खींच लिया है। ये रिंग रोड जिले में सभी हाईवे को जोड़ेगा, जिससे कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ विकास को गति और तेज होगी। 

outer ring road will connect to all highways in Bareilly
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में झुमका तिराहा-रजऊ परसपुर रिंग रोड, बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे चौड़ीकरण, देवचरा-भमोरा बाइपास परियोजनाओं पर तेजी से चल रहे काम के बीच भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय आउटर रिंग रोड परियोजना का खाका खींच लिया है। इस पर काम भी जल्द शुरू हो जाएगा। यह रोड जिले से गुजरने वाले सभी नेशनल और स्टेट हाईवे के साथ जिला स्तरीय मार्गों को भी कनेक्ट करेगा।
Trending Videos


बरेली-मुरादाबाद और बरेली-सीतापुर नेशनल हाईवे को सिक्सलेन में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गोरखपुर-शामली ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे भी बरेली होते हुए गुजरेगा। इसके लिए सर्वे हो चुका है। जल्द ही भूमि अधिग्रहण शुरू कर दिया जाएगा। बरेली में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए नवदिया झादा सिक्सलेन फ्लाइओवर का निर्माण अंतिम चरण में है। यह फ्लाइओवर सिक्सलेन कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया गया है। एनएचएआई ने बरेली-सीतापुर हाईवे को सिक्सलेन करने के लिए 12 स्थानों पर अंडरपास और फ्लाइओवर का काम निर्माण शुरू हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आउटर रिंग रोड परियोजना का काम पूरा होने के बाद बरेली समेत पड़ोसी जिलों में भी सड़क नेटवर्क सुदृढ़ हो जाएगा। इससे बरेली-मथुरा, बरेली-दिल्ली, बरेली-लखनऊ, बरेली-पीलीभीत-सीतारगंज, बरेली-नैनीताल हाईवे समेत बरेली-आंवला-रामनगर, बरेली-दातागंज-पुवायां नेशनल और स्टेट हाईवे कनेक्ट किए जाएंगे। आउटर रिंग रोड का काम पूरा होने के बाद बरेली को बेहतर सड़क कनेक्टविटी मिलेगी। इससे विकास का पहिया भी घूमेगा।

गंगा एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर से मिलेगी कनेक्टविटी
मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे का काम अंतिम चरण में है। यह एक्सप्रेसवे बदायूं के बिनावर, कुंवरगांव और दातागंज होते हुए गुजरता है। एक्सप्रेसवे मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे और बरेली-मथुरा हाईवे को कनेक्ट करता है। इसके दोनों को इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण हो चुका है। आउटर रिंग रोड के जरिये बरेली समेत आसपास के जिलों को गंगा एक्सप्रेसवे और इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर से सीधी कनेक्टविटी मिल जाएगी। इसी लिहाज से देवचरा-भमोरा के बीच 650 करोड़ की लागत से बाइपास निर्माण कराया जा रहा है। 
 

डेलापीर-एयरपोर्ट, पीलीभीत रोड-एयरपोर्ट मार्ग बनेंगे सिक्सलेन
डेलापीर-एयरपोर्ट, पीलीभीत रोड-एयरपोर्ट मार्ग को भी सिक्सलेन किया जाएगा। इससे यातायात और सुगम हो जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि सभी परियोजनाओं पर 2028 तक काम पूरा कर लिया जाएगा। बरेली-मथुरा हाईवे, देवचरा-भमोरा बाइपास और झुमका-रजऊ परसपुर रिंग रोड का काम 2027 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

महेशपुंरा क्रॉसिंग पर बनेगा फ्लाईओवर
लाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर फोरलेन प्लाईओवर का निर्माण पहले ही हो चुका है। महेशपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर भी फ्लाईओवर बनाया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय आउटर रिंग रोड परियोजना को इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि बरेली से होकर गुजरने वाले वाहन बाइपास गुजर जाएं और बेहतर रफ्तार व सड़क कनेक्टविटी बनी रहे। इस परियोजना में झुमका-रजऊ परसपुर के बीच बन रहा 29.29 किलोमीटर का बाइपास भी शामिल है।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय आउटर रिंग रोड परियोजना का खाका तैयार है। इस पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। सभी नेशनल और स्टेट हाईवे के साथ जनपद स्तरीय मार्ग भी परियोजना से कनेक्ट किए जाएंगे। गंगा एक्सप्रेसवे और प्रस्तावित गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे भी परियोजना को कनेक्ट करेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed