{"_id":"68c2940c220b6049ef01e70d","slug":"fir-lodged-against-four-accused-for-illegal-cut-the-trees-in-bareilly-2025-09-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: कॉलोनी में बिना अनुमति के काटे 48 पेड़, चार आरोपियों के खिलाफ केस, जुर्माना वसूलने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: कॉलोनी में बिना अनुमति के काटे 48 पेड़, चार आरोपियों के खिलाफ केस, जुर्माना वसूलने की तैयारी
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 11 Sep 2025 02:54 PM IST
विज्ञापन
सार
सीबीगंज की लोहिया विहार कॉलोनी में बिना अनुमति के पेड़ काटना कॉलोनी की समिति के चार लोगों को महंगा पड़ गया। नगर आयुक्त ने पेड़ काटने के मामले की रिपोर्ट डीएफओ को भेजी। इसके आधार पर वन विभाग ने समिति के चार पदाधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

कॉलोनी में काटे गए थे पेड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के सीबीगंज की लोहिया विहार कॉलोनी में अनुमति के बिना ही 48 पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने चार पदाधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जुर्माना वसूलने के लिए आकलन शुरू किया गया है। वहीं, नगर आयुक्त ने भी नगर निगम कर्मचारियों की ओर से की गई जांच के बाद डीएफओ को पत्र भेजा है।

Trending Videos
लोहिया विहार कॉलोनी में सड़क के किनारे और पार्क में 48 पेड़ पिछले तीन दिनों में काटे गए हैं। कॉलोनी के लोगों ने एक अधिवक्ता के माध्यम से मंगलवार को जिलाधिकारी और नगर आयुक्त से शिकायत की थी। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने टीम मौके पर भेजी। यहां पेड़ काटे जाने की पुष्टि होने के बाद रिपोर्ट तैयार की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जुर्माना न भरने पर होगी चालान की कार्रवाई
अब डीएफओ के स्तर से भारतीय वन अधिनियम के तहत अगली कार्रवाई जुर्माना लगाने की है। जुर्माना न भरने पर चालान की कार्रवाई होगी। नगर निगम की जांच समिति ने कॉलोनी की समिति के अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा, सचिव विनय खंडेलवाल और कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार व कुछ अन्य लोगों को पेड़ काटने के लिए जिम्मेदार माना है।
इ्रसके बाद वन विभाग ने कॉलोनी की समिति के इन तीन पदाधिकारियों समेत चार लोगों के खिलाफ केस पंजीकृत किया है। नगर आयुक्त ने जुर्माना लगवाने के साथ एफआईआर कराने के निर्देश पर्यावरण अभियंता को दिए हैं।
अफसरों ने क्या कहा
डीएफओ दीक्षा भंडारी ने कहा कि वन विभाग ने स्थलीय निरीक्षण के बाद पेड़ कटवाने वालों पर केस पंजीकृत कराया है। इसके साथ ही नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि पेड़ काटकर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने का मामला है। अब एक-एक पेड़ की कीमत वसूल कराई जाएगी। नियमानुसार जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
डीएफओ दीक्षा भंडारी ने कहा कि वन विभाग ने स्थलीय निरीक्षण के बाद पेड़ कटवाने वालों पर केस पंजीकृत कराया है। इसके साथ ही नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि पेड़ काटकर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने का मामला है। अब एक-एक पेड़ की कीमत वसूल कराई जाएगी। नियमानुसार जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।