{"_id":"6926a43747f293ca290d5559","slug":"four-people-booked-for-trying-acid-attack-on-victim-returning-from-court-in-bareilly-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: कोर्ट से लौट रही दुष्कर्म की पीड़िता पर तेजाब से हमला करने की कोशिश, चार लोगों पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: कोर्ट से लौट रही दुष्कर्म की पीड़िता पर तेजाब से हमला करने की कोशिश, चार लोगों पर रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:26 PM IST
सार
बरेली में दुष्कर्म पीड़ित महिला ने आरोपी पक्ष पर हमला करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह कोर्ट से लौट रही थी। रास्ते में आरोपी पक्ष ने उस पर हमला कर दिया। उस पर तेजाब फेंकने की कोशिश की।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में फास्ट ट्रैक कोर्ट से लौट रही महिला पर कुछ लोगों ने हमला करके तेजाब से हमला करने की कोशिश की। पीड़ित महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। महिला की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।
Trending Videos
बारादरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने बताया कि उसने कुछ लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में सुनवाई स्पेशल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है। आरोपी पक्ष फैसले का दवाब बना रहा है। 24 नवंबर को वह कोर्ट में तारीख पर गई थी। कोर्ट से वापस लौटते समय रफत अली, जफर अली, शबाना एवं शेरबाबू ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। गर्दन काटकर तेजाब डालने की धमकी दी। उसने किसी तरह से अपने अधिवक्ता की मदद से आरोपियों से जान बचाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला का आरोप है कि आरोपी मुकदमा वापस लेने के लिए लगतार दवाब बना रहे हैं। महिला की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रफत अली, जफर अली, शबाना, शेरबाबू पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।