{"_id":"695f88951c259853e70b8387","slug":"girl-student-kidnapped-in-nawabganj-bareilly-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: नवाबगंज में छात्रा का अपहरण, बदमाशों ने तस्वीर भेजकर परिवार से मांगी 15 लाख रुपये की फिरौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: नवाबगंज में छात्रा का अपहरण, बदमाशों ने तस्वीर भेजकर परिवार से मांगी 15 लाख रुपये की फिरौती
संवाद न्यूज एजेंसी, नवाबगंज (बरेली)
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 08 Jan 2026 04:09 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के नवाबगंज में एक छात्रा का अपहरण हो गया। वह बुधवार को कोचिंग गई थी। इसके बाद कमरे पर लौटकर नहीं आई। अपहरणकर्ता ने रात में छात्रा के पिता के व्हाट्सएप नंबर पर तस्वीर भेजी, जिसमें छात्रा के हाथ-पैर बंधे दिख रहे हैं। 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र से एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता का आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर बेटी की तस्वीर भेजकर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। शिकायत मिलने पर पुलिस और एसओजी टीम छात्रा की तलाश में लगाई गई है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिर छात्रा मूल रूप से पीलीभीत जनपद की रहने वाली है। कस्बा नवाबगंज में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसके पिता ने बताया कि बुधवार को बेटी कोचिंग गई थी। इसके बाद नहीं लौटी। उन्होंने बताया कि छात्रा रोज शाम को कोचिंग से लौटकर घर पर कॉल करती थी। बुधवार को उसकी कॉल नहीं आई और न ही उसका नंबर लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदमाशों ने व्हाट्सएप पर भेजी छात्रा की तस्वीर
छात्रा के पिता ने मकान मालिक से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि छात्रा कमरे पर नहीं है। इसके बाद परिजन नवाबगंज पहुंचे और छात्रा की तलाश शुरू कर दी। छात्रा के पिता ने बताया कि रात में किसी ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर बेटी की तस्वीर भेजी, जिसमें उसके हाथ-पैर बंधे दिख रहे हैं। मैसेज में 15 लाख रुपये फिरौती मांगी गई।
बेटी की तस्वीर देखकर पिता व अन्य परिजनों के होश उड़ गए। उनकी तहरीर पर नवाबगंज थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं पीलीभीत सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद और गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने एसएसपी बरेली से बात कर छात्रा की तलाश कराने को कहा। एसएसपी ने पुलिस की टीम छात्रा की तलाश में लगा दी है।