{"_id":"68c3d0ebc20532def70998a1","slug":"gold-price-today-in-bareilly-gold-price-rising-even-in-off-season-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gold Rate: बरेली में सोने की कीमत 1.12 लाख के पार, ऑफ सीजन में भी बढ़ रहा भाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gold Rate: बरेली में सोने की कीमत 1.12 लाख के पार, ऑफ सीजन में भी बढ़ रहा भाव
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 12 Sep 2025 01:39 PM IST
विज्ञापन
सार
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। बरेली में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 1,12,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। कारोबारियों के मुताबिक जनवरी से अब तक सोने के भाव में रिकॉर्ड 27 फीसदी का उछाल आया है।

Gold Pice Today
- फोटो : AI Image- Freepik
विज्ञापन
विस्तार
पितृपक्ष में बिक्री कम होने से सोने-चांदी के भाव में कमी आ जाती है, लेकिन इस वर्ष ऑफ सीजन में भी कीमतों में बढ़त जारी है। महज चार दिन में भाव प्रति 10 ग्राम 22 सौ रुपये बढ़ गए हैं। सात अगस्त को 10 ग्राम सोना 98,200 रुपये पर बिका था। महज 24 घंटे बाद आठ अगस्त को 33 सौ रुपये उछाल के साथ भाव 1,01,500 रुपये पहुंच गया। माह भर बाद करीब 11 हजार रुपये बढ़त के साथ 10 ग्राम सोना बुधवार को 1,12,300 रुपये और बृहस्पतिवार को 1,12,800 रुपये पर बिका।

Trending Videos
सोने की कीमतों में लगातार उछाल से कारोबारी भी हैरान हैं। बताया कि बढ़ती कीमतों के चलते छिटपुट खरीदारी पर असर पड़ा है। पितृपक्ष में समृद्धि की सामग्री खरीदने से लोग परहेज करते हैं। बिक्री कम होने की वजह से कारोबारी पितृपक्ष को ऑफ सीजन मानते हैं। हालांकि, बीते वर्षों में इस दौरान सोने के भाव गिरने पर लोग बुकिंग कराते थे और मंगल मुहूर्त में घर ले जाते थे। बताया कि बीते वर्ष कीमतें नियंत्रित रहीं यानी न बढ़ी न घटीं लेकिन इस वर्ष कीमतों में प्रतिदिन के हिसाब से उछाल हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- MSME for Bharat: बरेली में उद्योगों के विकास में चुनौतियों पर मंथन आज, कॉन्क्लेव में जुटेंगे उद्यमी-कारोबारी
रुपया हुआ कमजोर, निवेशकों का बढ़ा रूझान
बरेली सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक सोने के बढ़ते भाव से जनसामान्य के कदम ठिठक रहे हैं, लेकिन निवेशक सक्रिय हैं। कहा कि रुपया कमजोर होने से अब लोग सुरक्षित निवेश मानकर सोने की खरीदारी कर रहे हैं। दूसरी ओर चांदी की कीमत भी माह भर में 10,200 रुपये बढ़ चुकी है।
कीमत में गिरावट के इंतजार से जेब होगी ढीली
बरेली सराफा महानगर एसोसिएशन के सदस्य संजीव औतार अग्रवाल के मुताबिक आने वाले दिनों में भी किन्हीं परिस्थिति में कीमतें स्थिर तो हो सकती हैं पर गिरावट की संभावना न्यूनतम है। ऐसे में जो लोग सोने के भाव में कमी आने की उम्मीद में हैं, उन्हें आगामी दिनों में करीब 15 से 20 हजार रुपये प्रति दस ग्राम महंगा पड़ सकता है।
बरेली सराफा महानगर एसोसिएशन के सदस्य संजीव औतार अग्रवाल के मुताबिक आने वाले दिनों में भी किन्हीं परिस्थिति में कीमतें स्थिर तो हो सकती हैं पर गिरावट की संभावना न्यूनतम है। ऐसे में जो लोग सोने के भाव में कमी आने की उम्मीद में हैं, उन्हें आगामी दिनों में करीब 15 से 20 हजार रुपये प्रति दस ग्राम महंगा पड़ सकता है।
जनवरी से अब तक सोने के भाव
तिथि - भाव
एक जनवरी - 79,100
एक फरवरी - 84,300
एक मार्च - 87,100
एक अप्रैल - 93,100
एक मई - 95,500
एक जून - 97,000
एक जुलाई - 98,000
एक अगस्त - 99,500
एक सितंबर - 1,07,000
(नोट : बरेली सराफा एसोसिएशन से प्राप्त सोने के भाव रुपये प्रति दस ग्राम में)
तिथि - भाव
एक जनवरी - 79,100
एक फरवरी - 84,300
एक मार्च - 87,100
एक अप्रैल - 93,100
एक मई - 95,500
एक जून - 97,000
एक जुलाई - 98,000
एक अगस्त - 99,500
एक सितंबर - 1,07,000
(नोट : बरेली सराफा एसोसिएशन से प्राप्त सोने के भाव रुपये प्रति दस ग्राम में)