UP: कल से नियमित दौड़ेगी गोमतीनगर-सहारनपुर वंदे भारत, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; जानें समय सारिणी और किराया
बरेली होकर गुजरने वाली गोमती नगर-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का मंगलवार से नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। शाहजहांपुर स्टेशन पर भी इस ट्रेन का ठहराव होगा।
विस्तार
नए शेड्यूल के साथ 26504-03 गोमतीनगर-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नौ दिसंबर से नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन गोमतीनगर से और मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सहारनपुर से इस गाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह बरेली से गुजरने वाली तीसरी सेमी हाईस्पीड लग्जरी ट्रेन है। शाहजहांपुर में भी इस ट्रेन का ठहराव होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था, लेकिन इसका नियमित संचालन शुरू नहीं हो सका था। पिछले दिनों रेलवे ने नई समय सारिणी और नियमित संचालन की तारीख घोषित कर दी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 26504 गोमतीनगर-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नौ दिसंबर को गोमतीनगर से अपराह्न 3:10 बजे चलने के बाद 3:28 बजे डालीगंज, 4:33 बजे सीतापुर, शाम 6:08 बजे शाहजहांपुर, 7:05 बजे बरेली आएगी। रात 8:35 बजे मुरादाबाद, 9:54 बजे नजीबाबाद, 10:42 बजे रुड़की और 11:50 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली बवाल: 38 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, पुलिस ने मौलाना तौकीर को माना साजिश रचने का दोषी
10 दिसंबर से 26503 सहारनपुर-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:05 बजे सहारनपुर से चलने के बाद 5:40 बजे रुड़की, 6:25 बजे नजीबाबाद, आठ बजे मुरादाबाद, 9:40 बजे बरेली आएगी। इसके बाद 11:07 बजे शाहजहांपुर, 12:28 बजे सीतापुर, दोपहर 1:34 बजे डालीगंज और 2:05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
सीटें और किराया
26504 गोमतीनगर सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयरकार और एग्जीक्यूटिव दोनों श्रेणियों में नौ, दस व 11 दिसंबर को सीटें रिक्त हैं। चेयरकार का किराया 1,460 रुपये व एग्जीक्यूटिव श्रेणी का 2,685 रुपये है। 26503 सहारनपुर-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 2,750 और चेयरकार का 1,530 रुपये है। नौ व दस दिसंबर को इसमें भी सीटें खाली हैं। चेयरकार में कैटरिंग चार्ज 307 व एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 433 रुपये है जो किराये में शामिल है।
वंदे भारत और कुंभ एक्सप्रेस हरिद्वार-देहरादून के बीच रद्द
देहरादून स्टेशन पर ब्लॉक के कारण नौ व 10 दिसंबर को 22545-46 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरिद्वार-देहरादून के बीच निरस्त किया गया है। यह गाड़ी देहरादून के बजाय हरिद्वार से चलाई जाएगी और हरिद्वार स्टेशन पर ही यात्रा खत्म करेगी। सात और नौ दिसंबर को 12369-70 कुंभ एक्सप्रेस भी देहरादून-हरिद्वार के बीच निरस्त रहेगी।
सात दिसंबर को 14229 योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस प्रयागराज संगम स्टेशन से 180 मिनट देरी से चलाई गई। आठ दिसंबर को 14230 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस ऋषिकेश स्टेशन से 180 मिनट देरी से चलाई जाएगी। आठ दिसंबर को 15001 राप्ती-गंगा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर स्टेशन से 180 मिनट देरी से चलाई जाएगी।