सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Head constable and constable suspended for depositing pistol of accused inspector in Bareilly

वसूली कांड: बरेली में दरोगा की पिस्टल जमा कराने वाले हेड मोहर्रिर व सिपाही निलंबित, एसएसपी ने लिया एक्शन

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 07 Apr 2025 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार

वसूली कांड में फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह और दो सिपाही पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। अब चौकी प्रभारी के खास स्टाफ पर गाज गिरी है।

Head constable and constable suspended for depositing pistol of accused inspector in Bareilly
चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु तोमर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह के वसूली कांड के बाद अब उसके खास स्टाफ पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है। फरार होते वक्त चौकी प्रभारी की पिस्टल जमा करने वाले हेड मोहर्रिर (दीवान) और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


किसान को रबर फैक्टरी के निजी आवास में बंधक बनाकर दो लाख रुपये वसूली करने के मामले में चौकी प्रभारी बलवीर सिंह व दो सिपाही हिमांशु और मोहित फरार हो गए हैं। भागने के दौरान सिपाहियों के पास तो सरकारी असलहे नहीं थे पर चौकी प्रभारी के पास पिस्टल जरूर थी। बताते हैं कि सीओ के गिरफ्तारी करने आने की भनक बलवीर सिंह को पहले ही लग गई थी, इसलिए वह मौके से निकल भागा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP: चौकी को बनाया लूट का अड्डा... रबर फैक्टरी के क्वार्टर को निजी हवालात; पुलिस के वसूली कांड की पूरी कहानी

पिस्टल ले जाने का नया मुकदमा होने के डर से बलवीर ने होशियारी दिखाई और चौकी पर तैनात अपने कारखास सिपाही रजत कुमार को पिस्टल सौंप दी। थाने के हेड मोहर्रिर मनोज कुमार से भी बलवीर की नजदीकी थी।

इस तरह रजत के जरिये पिस्टल को रिकॉर्ड में जमा करा दिया। रविवार को अमर उजाला ने इस खेल की खबर प्रकाशित की तो एसएसपी अनुराग आर्य ने जांच कराई। इसके बाद मनोज कुमार व रजत को निलंबित कर दिया गया। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है। 

चौकी से कार भी निकलवाई, ठेकेदार ले गया सामान
चौकी प्रभारी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी चौकी स्थित अपने आवास में इन दिनों निर्माण व सुंदरीकरण करा रहा था। सूत्रों के मुताबिक छुटभैये नेताओं के इशारे पर तस्करी के धंधे से जुड़े लोगों ने इस काम की जिम्मेदारी ली थी। चौकी प्रभारी पर कार्रवाई के बाद रविवार को ठेकेदार ने यहां से सीमेंट के बोरे व अन्य सामान उठवा लिया। वहीं चौकी प्रभारी ने साथियों से चौकी के अंदर खड़ी कार भी निकलवा ली। सूत्रों के अनुसार चौकी व थाने स्तर पर अभी बलवीर के हमदर्द उसकी मदद कर रहे हैं। चौकी पर एसएसआई विश्वदेव सिंह को अस्थाई जिम्मेदारी दी गई है। वह छुट्टी चले गए हैं।

तस्करों के गुर्गों से यारी के लिए चर्चित रहा है मुंशी
निलंबित मुंशी मनोज कुमार के बारे में बताया जा रहा है कि उसका तबादला करीब आठ महीने पहले हो चुका है। बावजूद वह फतेहगंज पश्चिमी थाना नहीं छोड़ रहा। उसके खिलाफ कई शिकायतें की जा चुकी हैं। कई बार सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हैं। 

आरोप है कि तस्करों के गुर्गों से उसका जुड़ाव है। थाने में आमद कराने के बाद छापामारी करने से पहले ही आरोपी फरार हो जाते हैं। शातिर स्मैक तस्कर शराफत हुसैन उर्फ भाई जान के गुर्गे भी उसके करीबी बताए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो भाईजान बरेली में रहकर गुर्गों से उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली व मुरादाबाद में स्मैक सप्लाई कराता है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी में की गई कार्रवाई के साथ ही एक टीम बनाकर वहां हो रहे कृत्यों की जांच कराई जा रही है। जो भी पुलिसकर्मी दोषी मिलेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। स्मैक तस्करी जैसे धंधों पर पुलिस पूरी सख्ती से रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।    

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed