Bareilly News: मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर तौफीक गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल, 28 मुकदमे हैं दर्ज
बरेली में शेरगढ़ थाने से हिस्ट्रीशीटर घोषित तौफीक उर्फ गुड्डू को बहेड़ी पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 28 मुकदमे दर्ज हैं।


विस्तार
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर तौफीक उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, कटर और सब्बल बरामद हुए हैं।
सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बहेड़ी थाना पुलिस की टीम गश्त करते हुए गांव रुड़की की तरफ पॉलिटेक्निक कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के पास पहुंची तो एक संदिग्ध युवक कॉलेज की दीवार के पास खड़ा दिखा। पुलिस टीम ने उसे टोका तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- पिता और सौतेले भाई की हत्या: बेटे ने एक दिन पहले दी थी धमकी, फिर कार से कुचलकर मार डाला; पढ़ें पूरी कहानी
शेरगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है तौफीक
सीओ बहेड़ी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम तौफीफ उर्फ गुड्डा पुत्र लल्ला खां बताया। वह शेरगढ़ थाना के गांव खजुआ का रहने वाला है। वर्तमान में बहेड़ी के मोहल्ला मोहम्मदपुर फायर ब्रिगेड़ के पीछे सकलैन नगर में रह रहा था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ के मुताबिक तौफीक उर्फ गुड्डू शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ करीब 28 मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना शेरगढ़ से हिस्ट्रीशीटर घोषित है। तौफीक ने बहेड़ी, देवरनियां, शेरगढ़ और भोजीपुरा थाना क्षेत्र में लूट, चोरी, नकबजनी समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा।