सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   insurance company earned millions of rupees but farmer received only RS 2.72 as compensation for his crop loss

फसल बीमा के नाम पर मजाक: इंश्योरेंस कंपनी ने कमाए 9.5 करोड़, बाबूराम को क्लेम मिला 2.72 रुपये

निर्मल पांडेय, संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Wed, 21 Jan 2026 10:03 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली जिले में फसल बीमा कराने वाले कई किसानों के साथ मजाक हुआ है। बाढ़ से फसल बर्बाद हो गई, लेकिन क्षतिपूर्ति के नाम पर किसी किसान को 2.72 रुपये तो किसी को 3.76 रुपये मिले। जिले में ऐसे कई किसान हैं, जिन्हें सौ रुपये से कम क्लेम मिला है।  

insurance company earned millions of rupees but farmer received only RS 2.72 as compensation for his crop loss
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बहेड़ी के बाबूराम को 2.72 रुपये का क्लेम मिला। अखा गांव के सुरेश गंगवार को 3.76 रुपये क्षतिपूर्ति मिली है। ऐसे कई किसान हैं, जिन्हें 100 रुपये से भी कम क्लेम मिला है। इसके विपरीत, सेवा प्रदाता कंपनी इफको-टोक्यो जनरल इंश्योरेंस ने 9.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। इसमें किसानों के प्रीमियम के 3.84 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। शेष धनराशि केंद्रांश और राज्यांश की है। 

Trending Videos


अखा गांव के सुरेश गंगवार ने बताया कि उनके पास ढाई एकड़ खेती है। डेढ़ एकड़ में उन्होंने धान की फसल लगाई थी, जो बाढ़ से तबाह हो गई थी। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड पर 2.80 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसे वह अदा नहीं कर पाए हैं। फसल बीमा के नाम पर कितना प्रीमियम कटा, बैंक वालों ने इसकी कोई जानकारी या रसीद नहीं दी। उनके बैंक खाते में क्षतिपूर्ति के 3.76 रुपये आए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- गलत इलाज से खतरे में पड़ी जान: बच्चे की आंत में थी समस्या, झोलाछाप ने अंडकोष का कर दिया ऑपरेशन, हालत बिगड़ी

वर्ष 2024-25 के खरीफ सीजन में 1,188 किसानों को क्लेम मिला है। इसमें भदपुरा ब्लॉक के फुलवईया के महेंद्रपाल को सर्वाधिक 76,289 रुपये का क्लेम मिला है। इनके पास 50 बीघे खेती है। 20 बीघे में धान की फसल थी जो बाढ़ से नष्ट हो गई थी। नुकसान के मुताबिक क्षतिपूर्ति नहीं मिलने की शिकायत महेंद्र भी कर रहे हैं। 

बहेड़ी के जाम अंतरामपुर के बाबूराम की धान की फसल भी पूरी तरह से नष्ट हो गई थी, लेकिन उन्हें क्लेम के नाम पर 2.72 रुपये ही मिले हैं। रामनगर के मऊचंदपुर निवासी इदरीश को 2.65 और चंद्रप्रकाश को  2.82 रुपये मिले हैं। 

वर्ष 2023 से 2025 तक बीमा कंपनी की कमाई
फसल सत्र प्रीमियम   क्लेम
खरीफ-2023 2,22,40,096 25,75,733
रबी-2023-24 1,47,24,751 17,10,712
खरीफ-2024 1,88,80,476 23,94,658
रबी-2024-25   1,92,91,812 27,86,676
खरीफ-2025 1,99,21,819 अभी बाकी

ये भी जानें
प्रति हेक्टेयर धान की फसल पर 1,610 तो गेहूं की फसल के लिए 1,212 रुपये प्रीमियम किसान को देना होता है।

सिर्फ 6,800 किसानों ने कराया गेहूं की फसल का बीमा
इफको-टोक्यो जनरल इंश्योरेंस के जिला समन्वयक दीपक पटेल ने बताया कि रबी सीजन 2025-26 में 18,500 गाटों पर लगी गेहूं की फसल का बीमा किया गया है। बीमित क्षेत्रफल 4,237 हेक्टेयर है। इसमें 6,800 किसानों की फसलों को शामिल किया गया है।

रबी सीजन में भी यही हाल
वर्ष 2024-25 के रबी सीजन में 932 किसानों को क्लेम मिला है। इनमें क्यारा के गांव सिमरा बोरी के अशोक को 3.05, बभिया के कलक्टर सिंह को 3.52, सुरेश कुमार को 4.15 और रमेश चंद्र को 5.40, भोजीपुरा के घंघौआ घनघोरी के रहीस खां को 7.27 रुपये मिले है। बहेड़ी के फिरोजपुर निवासी जीत सिंह को सर्वाधिक 32,318 रुपये मिले हैं। 

इफको-टोक्यो जनरल इंश्योरेंस के जिला समन्वयक दीपक पटेल ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में क्रॉप कटिंग के जरिये निर्धारित उपज से कम उत्पादन होने पर उसी हिसाब में किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाती है। यही कारण है कि किसी को दो रुपये तो किसी को अधिक धनराशि मिली है। खरीफ 2025 का क्लेम वितरित होना अभी बाकी है।

उप निदेशक कृषि हिमांशु पांडेय ने बताया कि इफको-टोक्यो जनरल इंश्योरेंस को शासन स्तर से तीन साल का टेंडर मिला है। यह इनके टेंडर का अंतिम वर्ष है। इन्होंने केवल 6,800 किसानों की फसल का बीमा किया है। स्पष्ट है कि ये लोग योजना के प्रति संजीदा नहीं हैं। इंश्योरेंस कंपनी के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed