{"_id":"697067df1c9c4ace9a0c5cd8","slug":"irrigation-supervisor-suspended-for-negligence-in-sir-in-bareilly-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: एसआईआर में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, डीएम के आदेश पर सींच पर्यवेक्षक निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: एसआईआर में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, डीएम के आदेश पर सींच पर्यवेक्षक निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:15 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में सिंचाई विभाग के सींच पर्यवेक्षक को डीएम के आदेश पर अधिशासी अभियंता ने निलंबित कर दिया है। सींच पर्यवेक्षक एसआईआर अभियान में सुपरवाइजर की जिम्मेदारी पर थे। एसआईआर में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के कैंट विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) में लापरवाही बरतने पर सिंचाई विभाग के सींच पर्यवेक्षक मनोज कुमार सिंह को डीएम के आदेश पर अधिशासी अभियंता ने निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए मनोज कुमार सिंह विधान सभा क्षेत्र 125-बरेली कैंट में बतौर सुपरवाइजर तैनात थे। वैसे उनकी मूल तैनाती सिंचाई विभाग के रुहेलखंड नहर खंड में है।
Trending Videos
निर्वाचन आयोग की तरफ से घोषित विशेष दिवस की तीन तिथियों के पहले दिन 18 जनवरी को वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने के लिए आए आवेदन (फॉर्म-6) के संबंध में अधिकारियों के पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि सींच पर्यवेक्षक का अपने बूथ क्षेत्रों के बीएलओ पर पर्यवेक्षण भी काफी निराशाजनक है। यह अपने कर्तव्य के साथ पूर्ण निष्ठा से निर्वाचन का कार्य नहीं कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की रिपोर्ट एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (अपर नगर मजिस्ट्रेट-प्रथम) गुलाब चंद्र की संस्तुति के क्रम में सींच पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। अधिशासी अभियंता सर्वेश चंद्र सिन्हा ने उन्हें निलंबित कर दिया है। डीएम ने बताया कि सींच पर्यवेक्षक मनोज कुमार सिंह ने निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य में दायित्वों के निर्वहन न करने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए भी अधिशासी अभियंता को निर्देश जारी किए गए हैं।
लेखपाल प्रकाश भूलेख अनुभाग में संबद्ध
डीएम ने शासकीय एवं जनहित कार्यों के दृष्टिगत तहसील सदर के लेखपाल प्रकाश उपाध्याय को जिलाधिकारी कार्यालय के भूलेख अनुभाग में संबद्ध कर दिया है। डीएम ने कहा कि उनका यह आदेश अग्रिम व्यवस्था तक प्रभावी रहेगा।
