{"_id":"69708b89542055a94109e1bb","slug":"bareilly-dominates-the-race-for-the-prime-minister-excellence-awards-2025-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 की दौड़ में बरेली का दबदबा, टॉप-40 में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 की दौड़ में बरेली का दबदबा, टॉप-40 में बनाई जगह
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:49 PM IST
विज्ञापन
सार
समग्र विकास के दम पर बरेली जिला प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 की रेस में शामिल हो गया है। बरेली ने टॉप 40 में जगह बना ली है। अब अगला और निर्णायक चरण होगा।
डीएम अविनाश सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 की समग्र जिला विकास श्रेणी में बरेली जिले का चयन स्क्रीनिंग स्तर पर हो गया है। जिले में बुनियादी सुविधाओं से लेकर सामाजिक, सांस्कृतिक और रोजगारोन्मुख पर्यटन योजनाओं में हुए बदलाव की वजह से यह उपलब्धि हासिल हुई है। योजना में 513 जिलों से प्राप्त आवेदनों में से 40 जिलों को इस श्रेणी में चुना गया है। यूपी से बरेली, हमीरपुर, हाथरस और संभल को अवसर मिला है।
Trending Videos
डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री पुरस्कार की श्रेणी में जिले का मूल्यांकन हर घर जल योजना, पीएम आवास योजना (ग्रामीण-शहरी), आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण-2.0, जैसी 11 योजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने कहा कि बरेली में इन योजनाओं को सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं रखा गया, बल्कि इन्हें लाभार्थियों तक पहुंचाने पर फोकस रहा है। पेयजल आपूर्ति, आवास, स्वास्थ्य सुरक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, स्वरोजगार और ऊर्जा जैसी जरूरतों में जिले ने संतुलित प्रगति दिखाई है। डीएम ने बताया कि बरेली के सामने अब अगला और निर्णायक चरण है।
स्क्रीनिंग कमेटी के सामने डीएम देंगे प्रस्तुति
डीएम ने बताया कि बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुतीकरण होगा। जिला प्रशासन को 15 मिनट में अपने कामकाज का खाका रखना है। 10 मिनट का प्रेजेंटेशन और पांच मिनट सवाल-जवाब को दिए जाएंगे। इस समय में गवर्नेंस, क्वांटिटेटिव और क्वालिटेटिव पैरामीटर के साथ जिले में अपनाए गए नवाचार और जमीनी बदलाव को सामने रखा जाएगा।
