रुहेलखंड विश्वविद्यालय: कृषि महाविद्यालयों के 22 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी, दो फरवरी से होंगी परीक्षाएं
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीएससी कृषि व एमएससी कृषि की परीक्षाएं दो फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय ने 22 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनकी सूची जारी कर दी गई है।
विस्तार
बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू) के बीएससी कृषि व एमएससी कृषि की परीक्षाएं दो फरवरी से होंगी। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बरेली व मुरादाबाद मंडल में नौ जिलों में 22 कृषि कॉलेज हैं। जिसमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जिले में ही 17 कॉलेज में ही सेंटर दिया गया है।
एमएससी कृषि के लिए जिले में बरेली कॉलेज में चौधरी हरनाम सिंह महाविद्यालय भुता व संत कबीरदास डिग्री कॉलेज चंदोखा भुता का केंद्र बनाया गया है। राजकीय संघटक महाविद्यालय भदपुरा को एलबीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट नवाबगंज को बनाया गया है।
गन्ना उत्पादक महाविद्यालय में गन्ना उत्पादक महाविद्यालय व जमुना प्रसाद मैमोरियल डिग्री कॉलेज भैरपुरा खजुरिया को परीक्षा केंद्र बनाया है। लाला सिपट्टर लाल रामवेती डिग्री कॉलेज हर्ररामपुर बल्लिया में गौरीशंकर महाविद्यालय गुलड़िया उपराला आंवला और गौतम बुद्ध महाविद्यालय फिरोजपुर बल्लिया को केंद्र बनाया है। पीलीभीत के राजकीय संघटक महाविद्यालय पूरनपुर में पीलीभीत के गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर को केंद्र बनाया। बदायूं के गोविंद वल्लभ पंत महाविद्यालय कछला का सेंटर कॉलेज में ही है।
रामपुर में ये कॉलेज बनाए गए केंद्र
रामपुर जिले में राजकीय रजा पीजी कॉलेज में इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी शहदरा का सेंटर बना है। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में खालसा महाविद्यालय धावनी हसनपुर बिलासपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
शाहजहांपुर में परीक्षा केंद्र
शाहजहांपुर में सरदार भगत सिंह राजकीय संघटक महाविद्यालय में श्री रतन सिंह मेमोरियल महाविद्यालय भूड़ा मैनारी पुवायां का परीक्षा केंद्र रखा गया है। शाहजहांपुर के जीएफ कॉलेज में डॉ. डीपी सिंह महाविद्यालय मिर्जापुर, श्री धर्मजीत सिंह महाविद्यालय में सत्यपाल सिंह यादव महाविद्यालय कलान को केंद्र बनाया है। मुरादाबाद में अहिल्याबाई होल्कर कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी असलेमपुर ठाकुरद्वारा में सुखदेई स्मारक महाविद्यालय रतूपुरा व राजपाल सिंह मेमोरियल महाविद्यालय रामपुर घोधर का केंद्र बना है।
बिजनौर में परीक्षा केंद्र
बिजनौर के बाबू ईश्वरी प्रसाद रावल मेमोरियल कॉलेज शाहजादपुर में धामपुर डिग्री कॉलेज, आरएसएम कॉलेज धामपुर को स्वयं का सेंटर बनाया है। इसके अलावा बिजनौर के जीएसएच कॉलेज चांदपुर स्याऊ में एसपी कॉलेज तिगरी को परीक्षा केंद्र बनाया। अमरोहा जिले में जेएसएच कॉलेज में ही श्री किशन सिंह डिग्री कॉलेज च्योंटीपुरा का सेंटर बनाया गया है।
विद्यार्थी अपडेट प्रवेशपत्र करें डाउनलोड
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परास्नातक गणित तृतीय सेमेस्टर के डिफरेंशियल इक्वेशन विषय की परीक्षा 21 जनवरी को होनी है, लेकिन परीक्षा का कार्यक्रम केवल एमए के विद्यार्थियों के लिए ही जारी हुआ है। इससे चिंतित एमएससी के विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक के समक्ष अपनी समस्या रखी। इस पर परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने बताया कि छात्रों की समस्या को देखते हुए 16 जनवरी को संशोधन कराया गया था। प्रवेशपत्र भी अपडेट करा दिए गए हैं, लेकिन अब तक विद्यार्थियों ने इसे डाउनलोड नहीं किया है। एमएससी के सभी विद्यार्थी अपडेट प्रवेशपत्र डाउनलोड कर लें, ताकि परीक्षाओं में असुविधा न हो।
