{"_id":"69753ae45d6e4e4ffb00fac6","slug":"invested-by-mortgaging-the-house-gulatis-henchmen-are-stopping-him-from-depositing-the-cheque-bareilly-news-c-4-vns1074-813939-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: घर गिरवी रखकर किया निवेश, चेक लगाने से रोक रहे गुलाटी के गुर्गे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: घर गिरवी रखकर किया निवेश, चेक लगाने से रोक रहे गुलाटी के गुर्गे
विज्ञापन
विज्ञापन
सुभाषनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पीड़ित ने कहा- गुलाटी गैंग ने बर्बाद कर दिया
बरेली। लोगों ने अपने घर-मकान और जेवर गिरवी रखकर कन्हैया गुलाटी की कैनविज व अन्य कंपनियों में निवेश किया। गुलाटी गैंग ने निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़प लिए। अब निवेशक जब कंपनी के दिए चेक लगा रहे हैं तो गुलाटी के गुर्गे निवेशकों को धमकी दे रहे हैं। सुभाषनगर थाने में गुलाटी गैंग पर नई रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मढ़ीनाथ निवासी मोहित शर्मा ने इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को बताया कि 14 नवंबर 2022 को कैनविज कंपनी के सीएमडी कन्हैया गुलाटी, उसके पुत्र गोपाल गुलाटी, गुर्गे जगतपाल मौर्य व सुरेश कुशवाह ने भारी रिटर्न का लालच देकर उन्हें निवेश के लिए उकसाया था। झांसे में आकर मोहित, उनके परिचितों और रिश्तेदारों ने कंपनी में 75 लाख रुपये निवेश कर दिए।
मकान, जेवर गिरवी रखकर यह रुपये निवेश किए थे। विश्वास दिलाने के लिए कंपनी ने चेक दिए थे। यह चेक बैंक में लगा रहे हैं तो गुलाटी के गुर्गे रोक रहे हैं।
कुछ निवेशकों को प्लाट के फर्जी एग्रीमेंट भी दिए गए थे। फर्जी एग्रीमेंट की शिकायत करने वालों को भी धमकाया जा रहा है। कन्हैया गुलाटी और गोपाल गुलाटी ने बाकायदा सेमिनार आयोजित कर लोगों को झांसा दिया था। अब कन्हैया गुलाटी और उसके गुर्गे रुपये लौटाने से मना कर रहे हैं। सुभाषनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मोहित की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है। ब्यूरो
-- --
गुलाटी के गुर्गे दिखा रहे आंख- शिकायत की तो घर कर देंगे स्वाहा
ठगी करने वाले कन्हैया गुलाटी गैंग के सदस्य खुलेआम निवेशकों को धमकी दे रहे हैं, लेकिन एसआईटी ऐसे किसी गुर्गे को चिह्नित तक नहीं कर सकी है। मोहित ने बताया कि कन्हैया गुलाटी के साथी कह रहे हैं कि पुलिस से शिकायत करोगे तो एक रुपया भी नहीं देंगे। हमारी पहुंच ऊपर तक है, तुम अपनी जान से हाथ धो बैठोगे। पूरा घर स्वाहा करने की धमकी दी गई है। जनसुनवाई पर कई बार शिकायत की गई लेकिन गलत निस्तारण कर मामला रफा-दफा कर दिया गया। अब मामला दर्ज किया गया है।
-- --
फरीदपुर थाने में भी नई रिपोर्ट
फरीदपुर। नेशनल हाइवे स्थित अंधरपुरा गांव में कैनविज कॉलोनी के प्लॉट देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। कन्हैया गुलाटी व उसके दो साथियों के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है।
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के अशोकनगर मढ़ीनाथ निवासी रामआसरे वर्मा ने फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम को बताया कि उनके दामाद रामपुर जिले के गांव मीरपुर शाहबाद निवासी रामवीर चंडीगढ़ में विद्युत निगम में कार्यरत हैं। उन्होंने अंधरपुरा स्थित कैनविज ब्लिस वैली में एक प्लॉट कन्हैया गुलाटी, गुरुदेव पाठक व अमित महेंद्रू निवासी ग्रीन पार्क से खरीदा था। 11 साल बीतने के बाद भी उन्होंने प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया।
रामआसरे को पांच वर्ष बाद दोगुनी रकम वापस करने का भरोसा दिया था। पीड़ित ने बताया कि जिस स्थान पर इन्होंने उनके दामाद को प्लॉट दिया था वहां बीडीए ने बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कई बार कन्हैया गुलाटी व उसके साथियों से बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
Trending Videos
बरेली। लोगों ने अपने घर-मकान और जेवर गिरवी रखकर कन्हैया गुलाटी की कैनविज व अन्य कंपनियों में निवेश किया। गुलाटी गैंग ने निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़प लिए। अब निवेशक जब कंपनी के दिए चेक लगा रहे हैं तो गुलाटी के गुर्गे निवेशकों को धमकी दे रहे हैं। सुभाषनगर थाने में गुलाटी गैंग पर नई रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मढ़ीनाथ निवासी मोहित शर्मा ने इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को बताया कि 14 नवंबर 2022 को कैनविज कंपनी के सीएमडी कन्हैया गुलाटी, उसके पुत्र गोपाल गुलाटी, गुर्गे जगतपाल मौर्य व सुरेश कुशवाह ने भारी रिटर्न का लालच देकर उन्हें निवेश के लिए उकसाया था। झांसे में आकर मोहित, उनके परिचितों और रिश्तेदारों ने कंपनी में 75 लाख रुपये निवेश कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मकान, जेवर गिरवी रखकर यह रुपये निवेश किए थे। विश्वास दिलाने के लिए कंपनी ने चेक दिए थे। यह चेक बैंक में लगा रहे हैं तो गुलाटी के गुर्गे रोक रहे हैं।
कुछ निवेशकों को प्लाट के फर्जी एग्रीमेंट भी दिए गए थे। फर्जी एग्रीमेंट की शिकायत करने वालों को भी धमकाया जा रहा है। कन्हैया गुलाटी और गोपाल गुलाटी ने बाकायदा सेमिनार आयोजित कर लोगों को झांसा दिया था। अब कन्हैया गुलाटी और उसके गुर्गे रुपये लौटाने से मना कर रहे हैं। सुभाषनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मोहित की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है। ब्यूरो
गुलाटी के गुर्गे दिखा रहे आंख- शिकायत की तो घर कर देंगे स्वाहा
ठगी करने वाले कन्हैया गुलाटी गैंग के सदस्य खुलेआम निवेशकों को धमकी दे रहे हैं, लेकिन एसआईटी ऐसे किसी गुर्गे को चिह्नित तक नहीं कर सकी है। मोहित ने बताया कि कन्हैया गुलाटी के साथी कह रहे हैं कि पुलिस से शिकायत करोगे तो एक रुपया भी नहीं देंगे। हमारी पहुंच ऊपर तक है, तुम अपनी जान से हाथ धो बैठोगे। पूरा घर स्वाहा करने की धमकी दी गई है। जनसुनवाई पर कई बार शिकायत की गई लेकिन गलत निस्तारण कर मामला रफा-दफा कर दिया गया। अब मामला दर्ज किया गया है।
फरीदपुर थाने में भी नई रिपोर्ट
फरीदपुर। नेशनल हाइवे स्थित अंधरपुरा गांव में कैनविज कॉलोनी के प्लॉट देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। कन्हैया गुलाटी व उसके दो साथियों के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है।
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के अशोकनगर मढ़ीनाथ निवासी रामआसरे वर्मा ने फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम को बताया कि उनके दामाद रामपुर जिले के गांव मीरपुर शाहबाद निवासी रामवीर चंडीगढ़ में विद्युत निगम में कार्यरत हैं। उन्होंने अंधरपुरा स्थित कैनविज ब्लिस वैली में एक प्लॉट कन्हैया गुलाटी, गुरुदेव पाठक व अमित महेंद्रू निवासी ग्रीन पार्क से खरीदा था। 11 साल बीतने के बाद भी उन्होंने प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया।
रामआसरे को पांच वर्ष बाद दोगुनी रकम वापस करने का भरोसा दिया था। पीड़ित ने बताया कि जिस स्थान पर इन्होंने उनके दामाद को प्लॉट दिया था वहां बीडीए ने बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कई बार कन्हैया गुलाटी व उसके साथियों से बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
