Bareilly News: सट्टा माफिया तन्नू को ढोल नगाढ़ा बजाकर किया जिला बदर, पुलिस ने पीलीभीत की सीमा में छोड़ा
बरेली में सट्टा माफिया तन्नू को जिला बदर कर दिया गया। पुलिस ने शनिवार को उसे पीलीभीत जिले की सीमा में छोड़ दिया। उसे छह महीने तक बरेली जिले में न आने की हिदायत दी गई है।
विस्तार
बरेली में एसएसपी की सख्ती के बाद जिला स्तरीय सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू पीलीभीत में रहकर गतिविधियां संचालित करने लगा। एक अपराधी को खोजने पीलीभीत गए बारादरी इंस्पेक्टर को वह मिल गया। मजिस्ट्रेट का आदेश लेकर पीलीभीत सीमा पर पहुंचे सीओ तृतीय ने ढोल नगाढ़े से मुनादी कराकर तन्नू को जिला बदर करने की घोषणा की और छह महीने तक न आने की हिदायत देकर उसे पीलीभीत ही भेज दिया गया।
थाना बारादरी पुलिस ने साल 2025 में गंगापुर निवासी सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने उसे जिला स्तरीय सट्टा माफिया घोषित कराया। गुंडा एक्ट के तहत तन्नू के खिलाफ इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने चालानी रिपोर्ट प्रेषित की तो डीएम कोर्ट ने उसे छह माह के लिए जिला बदर घोषित कर दिया। तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
बारादरी पुलिस ने पकड़ा
शनिवार को बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय एक अपराधी की तलाश में पीलीभीत की ओर गए थे। वहां तन्नू उन्हें दिख गया। बारादरी पुलिस को देखकर तन्नू भागने लगा। तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इंस्पेक्टर ने तन्नू की हिरासत की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। तब सीओ पंकज श्रीवास्तव बरेली से जिला मजिस्ट्रेट का आदेश लेकर नवाबगंज से सटी पीलीभीत जिले की सीमा पर पहुंचे।
यहां बारादरी पुलिस ने नवाबगंज इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव व उनकी टीम के साथ ही ढोल नगाढ़े वाले भी बुला रखे थे। सीओ ने आदेश पढ़कर सुनाया और तन्नू को हिदायत दी कि छह महीने में अगर वह बरेली जिले की सीमा में दिखाई दिया तो उसके खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पहले से दर्ज हैं 11 केस
सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि नवाबगंज व बारादरी पुलिस की मौजूदगी में मुनादी कराकर तन्नू को जिले से बाहर किया गया है। उसे मजिस्ट्रेट का आदेश पढ़कर सुनाया गया कि छह महीने से पहले बरेली में न दिखे। तन्नू के विरुद्ध अब तक थाना बारादरी एवं कोतवाली में कुल 11 मामले गर्द हैं। थाना बारादरी से गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी उस पर हो चुकी है।
