{"_id":"6974ba381711d23f110d765b","slug":"former-bjp-leader-made-offensive-comments-about-a-young-woman-in-bareilly-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: गाजियाबाद की युवती पर पूर्व भाजपा नेता ने किए भद्दे कमेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: गाजियाबाद की युवती पर पूर्व भाजपा नेता ने किए भद्दे कमेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 24 Jan 2026 05:55 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में पूर्व भाजपा नेता की शर्मनाक करतूत सामने आई है। उसने गाजियाबाद की युवती के बारे में फेसबुक पर अभद्र कमेंट दिए। शिकायत करने पर आरोपी ने धमकी दी। युवती के भाई ने आरोपी के खिलाफ सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के सुभाषनगर निवासी पूर्व भाजपा नेता ने गाजियाबाद की रहने वाली युवती के बारे में फेसबुक पर अभद्र कमेंट किए। युवती के भाई ने शिकायत करने के लिए नेता को कॉल की तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित की तहरीर पर सुभाषनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Trending Videos
गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के निवासी युवक ने इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को बताया कि सुभाषनगर राजीव कॉलोनी निवासी अमरदीप भाजपा अनुसूचित मोर्चा (युवा) बरेली इकाई का पूर्व अध्यक्ष है। अमरदीप ने उनकी बहन के बारे में फेसबुक पर अभद्र कमेंट किए हैं। उसने उनकी बहन से अभद्रता भी की है। जब उन्होंने फेसबुक आईडी से नंबर निकालकर कॉल की तो फोन पर अमरदीप उनसे अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती के भाई ने इस बारे में साक्ष्य भी सौंपे। उन्होंने सुभाषनगर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने अमरदीप के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि साल भर पहले भाजपा ने उसे पद से हटा दिया था। उसने आरोप स्वीकार कर माफ करने को कहा। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
