{"_id":"696022ded99b85e548040f04","slug":"jalalabad-and-dataganj-turned-out-to-be-strongholds-of-bogus-firms-bareilly-news-c-4-vns1074-802988-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: बोगस फर्मों के गढ़ निकले जलालाबाद और दातागंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: बोगस फर्मों के गढ़ निकले जलालाबाद और दातागंज
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली मंडल में फैला है फर्जी फर्मों और नकली मालिकों का जाल
बरेली। जीएसटी चोरी या ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए बोगस फर्मों और उनके मालिकों का बड़ा रैकेट मंडल में फैला है। शाहजहांपुर जिले का जलालाबाद और बदायूं का दातागंज इस धंधे के गढ़ हैं। भुता में दर्ज मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को इससे जुड़े काफी साक्ष्य मिले हैं। जल्दी ही बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि नीटू गुप्ता नाम के व्यक्ति की कई बोगस फर्म होने की पुष्टि हुई है। इनमें से अधिकतर फर्में शाहजहांपुर के जलालाबाद में हैं। वहीं के तिलहर में भी कई फर्जी फर्में संचालित हो रहीं हैं। बदायूं जिले में सर्वाधिक बोगस फर्म दातागंज इलाके में हैं। इन फर्मों के पतों पर ऐसी कोई व्यावसायिक गतिविधि संचालित नहीं हो रही है, जैसा इनके दस्तावेजों पर दर्ज है। इनमें से अधिकतर फर्मों के खातों से करोड़ों रुपये का टर्नओवर है। ऐसा तब है जबकि इनके मालिकों की आर्थिक हालत ज्यादा बेहतर नहीं है।
एसपी ने बताया कि इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि कुछ लोगों ने इन्हें दिखावे का मालिक बना रखा है। संबंधित खातों की धनराशि डेबिट कार्ड के जरिये निकाली जा रही है। जल्दी ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। ब्यूरो
Trending Videos
बरेली। जीएसटी चोरी या ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए बोगस फर्मों और उनके मालिकों का बड़ा रैकेट मंडल में फैला है। शाहजहांपुर जिले का जलालाबाद और बदायूं का दातागंज इस धंधे के गढ़ हैं। भुता में दर्ज मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को इससे जुड़े काफी साक्ष्य मिले हैं। जल्दी ही बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि नीटू गुप्ता नाम के व्यक्ति की कई बोगस फर्म होने की पुष्टि हुई है। इनमें से अधिकतर फर्में शाहजहांपुर के जलालाबाद में हैं। वहीं के तिलहर में भी कई फर्जी फर्में संचालित हो रहीं हैं। बदायूं जिले में सर्वाधिक बोगस फर्म दातागंज इलाके में हैं। इन फर्मों के पतों पर ऐसी कोई व्यावसायिक गतिविधि संचालित नहीं हो रही है, जैसा इनके दस्तावेजों पर दर्ज है। इनमें से अधिकतर फर्मों के खातों से करोड़ों रुपये का टर्नओवर है। ऐसा तब है जबकि इनके मालिकों की आर्थिक हालत ज्यादा बेहतर नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने बताया कि इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि कुछ लोगों ने इन्हें दिखावे का मालिक बना रखा है। संबंधित खातों की धनराशि डेबिट कार्ड के जरिये निकाली जा रही है। जल्दी ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। ब्यूरो