Bareilly News: खेतान फैक्ट्ररी की दीवार पर बैठा दिखा तेंदुआ, इलाके में दहशत, खेतों पर जाने से डर रहे किसान
बरेली के हाफिजगंज में खेतान फैक्टरी व उसके आसपास बीते सात दिनों से तेंदुआ देखा जा रहा है। मंगलवार शाम तेंदुआ फैक्टरी की दीवार पर बैठा दिखा, जिससे दहशत फैल गई।


विस्तार
बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र में मंगलवार शाम खेतान फैक्ट्ररी की दीवार पर तेंदुआ बैठा देखा गया। पास के खेत में घास काट रहे ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो होश उड़ गए। वह तुरंत खेत से निकल दूर जाकर खड़े हुए। उन्होंने दीवार पर बैठे तेंदुए का वीडियो बना लिया। तेंदुआ सात दिन से बंद खेतान फैक्ट्ररी व उसके आसपास के इलाके में घूम रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम उसे अब तक पकड़ नहीं पाई है। भाजपा नेता भुजेंद्र गंगवार ने डीएफओ व रेंजर नवाबगंज को कॉल तेंदुआ को पकड़ने के लिए ठोस प्रयास करने की मांग की। तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
27 जून की शाम तेंदुए ने खेतान फैक्ट्ररी में चौकीदार अजय कुमार की गाय पर हमला किया था। जिसके बाद वनकर्मियों ने फैक्ट्ररी के अंदर पिंजरा लगाकर कॉम्बिंग की लेकिन उन्हें तेंदुआ नजर नहीं आया। सोमवार को फैक्टरी के पास के गांव लाडपुर गौंटिया के किसान मिंटू ने खेत में खाद लगाने के दौरान तेंदुआ व उसके शावक को देखा था। उसने भी उसका वीडियो बनाया था।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: रात में एक लाइन से उड़ती दिखीं अजीब वस्तु... ग्रामीणों ने किया दावा, वीडियो भी बनाया
मंगलवार शाम करीब छह बजे गांव फैजुल्लापुर के सत्येंद्र गंगवार अपनी पुत्री के साथ नवाबगंज से घर जा रहे थे, तभी खेतान फैक्ट्ररी की दीवार पर उन्हें तेंदुआ बैठा दिखा। उन्होंने शोर मचाकर पास के खेत में घास काट रहे ग्रामीणों से वहां से हटने को कहा। ग्रामीणों की नजर जब तेंदुए पर पड़ी तो उन्होंने बचने के लिए दौड़ लगा दी। ग्रामीणों ने दूर सड़क पर खड़े होकर उसका वीडियो बना लिया। वन विभाग को सूचना दी।
दहशत के कारण बच्चे नहीं जा रहे स्कूल
भाजपा नेता भुजेंद्र गंगवार ने डीएफओ व रेंजर से फोन पर बातकर लोगों की सुरक्षा के लिए तेंदुआ को पकड़वाने की मांग की। भाजपा नेता ने कहा कि इलाके में तेंदुआ होने से बच्चे स्कूल पढ़ने नहीं जा रहे हैं। मजदूर किसान खेत पर काम करने नहीं जा रहे हैं। इलाके में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। वन दरोगा माधौ सिंह ने कहा कि फैक्ट्ररी परिसर में पिंजरा लगा हुआ है। कॉम्बिंग भी कराई जा रही है। लोगों को हिदायत दी गई है कि खेतों पर अकेले न जाएं।