सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Light firecrackers with caution on Diwali keep children and the elderly away

Diwali 2025: दिवाली पर संभलकर जलाएं पटाखे, बच्चे और बुजुर्गों को रखें दूर; बरतें ये सावधानी

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 20 Oct 2025 08:52 AM IST
विज्ञापन
सार

दिवाली खुशियों और रोशनी का पर्व है। इस पर्व पर आतिशबाजी भी खूब होगी। ऐसे में पटाखा या रॉकेट जलाते वक्त सावधानी बरतें, ताकि त्योहार की खुशियां बरकरार रहें। 

Light firecrackers with caution on Diwali keep children and the elderly away
आतिशबाजी करते लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोशनी के पर्व दिवाली पर पटाखों और रॉकेट से आसमान सतरंगी न हो, यह मुमकिन नहीं। पर जरा सी अनदेखी से हर्षोल्लास के पर्व को नजर लग सकती है। इसलिए पटाखों को जलाते समय सतर्कता बरतने की जरूरत है, ताकि सुख समृद्धि के त्योहार का मनोरंजन बरकरार रहे।
Trending Videos


बरेली के जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि पटाखे जलाते समय बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखना होगा। किसी वजह से अगर आंखों में चोट लग जाए और पलकें खुद ही बंद हो जाएं तो थोड़ी देर बंद ही रहने दें। जलन, दर्द और छटपटाहट होने पर घबराएं नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


आंसुओं के साथ चिंगारी की राख खुद बाहर निकल आएगी। हालत गंभीर प्रतीत हो तो डॉक्टर से संपर्क करें। बगैर परामर्श आंख में कोई भी दवा न डालें। पटाखों से अंग झुलसने पर घरेलू इलाज से सही करने का प्रयास न करें।

सुझाव दिया कि पटाखे पार्क, मैदान में जलाएं। घर के अंदर, संकरी गली, गाड़ी के पास पटाखे न जलाएं। बच्चों को अकेले पटाखे न चलाने दें। बड़ों की निगरानी में फुलझड़ी ही दें। सूती टाइट कपड़े पहनकर पटाखे जलाएं। सिंथेटिक, नायलॉन के कपड़ों में आग लगने की आशंका ज्यादा होती है। 
 

बरतें सावधानी
- पटाखा जलाते वक्त कोई साथ रहे, ताकि हादसा होने पर मदद हो सके।
- मोमबत्ती या फिर अगरबत्ती से ही पटाखों को उचित दूरी पर रखकर जलाएं।
- पटाखों को सड़क पर या अन्य किसी सार्वजनिक स्थान पर जलाने से बचें।
- जलाने पर अगर पटाखा न जले तो पानी डाल दें। ताकि कोई आशंका न रहे।
- पटाखों के भंडार को जलाने के स्थान के पास न रखें।
- जले हिस्से पर बर्फ न लगाएं, छाले पड़े हैं ती त्वचा को खींचने से बचें।
- गंभीर हादसा होने पर स्वास्थ्य सेवा के लिए 108 एंबुलेंस पर कॉल करें।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed