Bareilly News: शहर में आज भी बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन मार्गों पर ई-रिक्शा, ऑटो और कार प्रतिबंधित
दिवाली के दौरान बाजारों में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 18 अक्तूबर से डायवर्जन लागू किया है, जो व्यवस्था सोमवार को भी लागू रहेगी। शहर के कई मार्गों पर ई-रिक्शा, ऑटो और कार प्रतिबंधित रहेगी।

विस्तार
दिवाली पर बरेली शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। एसपी ट्रैफिक की ओर से पर्व को लेकर डायवर्जन लागू किया गया है। इसके तहत शहर में भीड़भाड़ वाले कई इलाकों में सोमवार को ई-रिक्शा, ऑटो व चार पहिया वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बाजार आने वाले लोगों को परेशानी से बचाने के लिए जीआईसी और बिशप इंटर कॉलेज मैदान पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

ऐसे गुजारे जाएंगे भारी वाहन
1. मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़ा बाइपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ की तरफ जाएंगे।
2. लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहे से बड़ा बाइपास होकर पीलीभीत, नैनीताल एवं रामपुर की तरफ जाएंगे।
3. रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत एवं बरेली की तरफ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास, इन्वर्टिस तिराहे से फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा होकर जाएंगे और इसी रास्ते से वापस आएंगे।
4. लखनऊ से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड़, रामगंगा होकर जाएंगे। बदायूं से लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़, फरीदपुर होते हुए गुजारे जाएंगे।
5. मिनी बाइपास, इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर से किसी भी प्रकार के भारी वाहन महानगर में प्रवेश नही करेगें। बदायूं जाने वाले भारी वाहन मिनी बाइपास, इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी, सेटेलाइट, ईसाइयों की पुलिया से बियावान कोठी से कैंट होते हुए बदायूं के लिए जा सकेंगे।
इन मार्गों पर तीन पहिया, ई-रिक्शा, ऑटो व चार पहिया वाहन प्रतिबंधित
1. श्यामगंज से साहू गोपीनाथ तिराहा
2. बरेली कॉलेज पश्चिमी गेट से सिकलापुर, रोडवेज बस स्टैंड, नावल्टी की ओर
3. सिकलापुर चौराहा से पुराना रोडवेज बस स्टैंड व साहू गोपीनाथ चौराहा की ओर
4. खलील तिराहा से कुतुबखाना चौराहा की ओर
5. किला क्राॅसिंग से साहू गोपीनाथ के बीच बड़ा बाजार की ओर
6. सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर की ओर
7. कोहाड़ापीर से कुतुबखाना की ओर
8. अशोकनगर तिराहा से सूद धर्मकांटा, कोहाड़ापीर की ओर
9. मूर्ति नर्सिंग होम से मठ की चौकी व साहू गोपीनाथ की ओर
10. पटेल चौक से नावल्टी, कुतुबखाना, बड़ा बाजार की ओर
11. शाहदाना चौराहा से साहू गोपीनाथ की ओर
12. चौपुला चौराहा से खलील तिराहा, कुतुबखाना की ओर