UP: 35 करोड़ की कर चोरी में बरेली के शराब कारोबारियों पर सहारनपुर में लगा गैंगस्टर, 27 लोगों पर हुई कार्रवाई
बदायूं और बरेली के शराब कारोबारियों के विरुद्ध सहारनपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। सहारनपुर के डीएम के अनुमोदन पर शराब कारोबारी मनोज जायसवाल व नीरज जायसवाल समेत 27 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विस्तार
बरेली और बदायूं के शराब कारोबारियों के खिलाफ टपरी शराब फैक्टरी से संबंधित 35 करोड़ रुपये की कर चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। फैक्टरी के एमडी प्रणय अनेजा (मूल निवासी बदायूं), बरेली के शराब कारोबारी मनोज जायसवाल व नीरज जायसवाल समेत 27 लोगों पर सहारनपुर के डीएम मनीष बंसल के अनुमोदन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। देहात कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है।
टपरी स्थित शराब फैक्टरी कोऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड के एमडी समेत 27 लोगों पर 35 करोड़ रुपये की एक्साइज चोरी करने का आरोप लगाकर जांच की गई थी। रिपोर्ट में कोतवाली प्रभारी ने जिक्र किया है कि शराब फैक्टरी के एमडी प्रणय अनेजा, पार्टनर बरेली निवासी मनोज जायसवाल व नीरज जायसवाल समेत फैक्टरी प्रबंधन व आबकारी विभाग से जुड़े 27 लोग अनुचित लाभ कमाने के लिए गिरोह बनाकर काम कर रहे थे।
फैक्टरी में अवैध रूप से अतिरिक्त देसी शराब निर्मित कर पूरे प्रदेश में सप्लाई की गई। इस काम में फैक्टरी के एमडी प्रणव अनेजा सहित यूनिट हेड, बॉटलिंग इंचार्ज, बारकोड डिस्पैचर, केमिस्ट, क्वालिटी कंट्रोलर, एटीपी इन इंचार्ज, तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त, आबकारी निरीक्षक, ट्रांसपोर्टर एसबीटीसी, ट्रक ड्राइवर सहित अन्य सदस्यों की मिलीभगत रही।
गिरोह बनाकर पहुंचाई राजस्व हानि
गिरोह बनाकर सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने के उद्देश्य से अभिलेखों में फर्जीवाड़ा व हेराफेरी, जीपीएस, सीसी कैमरे जैसे तकनीकी निगरानी उपकरणों से अवैध रूप से छेड़छाड़ की गई। बड़ी मात्रा में एक्साइज की चोरी, जीएसटी चोरी, इनकम टैक्स चोरी और मनी लॉड्रिंग की गई। आरोप है कि 11 महीने में लगभग 35 करोड़ रुपये की एक्साइज चोरी की गई। जांच में अपराध की पुष्टि होने पर डीएम मनीष बंसल के अनुमोदन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।
बरेली-बदायूं के ये लोग हैं आरोपी
गैंगस्टर मामले में आरोपी बनाए गए फैक्टरी के एमडी प्रणय अनेजा का पता रिकॉर्ड में दिल्ली का दर्ज है। हालांकि वह बदायूं का मूल निवासी है और बदायूं सदर सीट से सपा विधायक रहे दिवंगत जोगेंद्र सिंह अनेजा का पौत्र है। शराब के अलावा वह सराफा और रियल एस्टेट जैसे कई कारोबार से जुड़ा है और बरेली में भी उसका व्यवसाय है। मनोज जायसवाल व उसका भाई नीरज जायसवाल शहर के ग्रीन पार्क में रहते हैं।
फैक्टरी प्रबंधन से जुड़ा सीबीगंज (बरेली) निवासी अश्विनी कुमार उपाध्याय, भमोरा के गांव बल्लिया निवासी अजय जायसवाल व मनीष उर्फ मिंटू जायसवाल को आरोपी बनाया है। बदायूं जिले के बिसौली कस्बे में बुध बाजार निवासी सीएल टू गोदाम का मैनेजर प्रदीप गुप्ता, बदायूं जिले के बिल्सी थाने के नागरझूना गांव का निवासी वीरेंद्र शंखधार भी आरोपी बनाए हैं।
