सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Liquor traders from Bareilly have been booked under the Gangster Act in Saharanpur

UP: 35 करोड़ की कर चोरी में बरेली के शराब कारोबारियों पर सहारनपुर में लगा गैंगस्टर, 27 लोगों पर हुई कार्रवाई

संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर/बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 13 Dec 2025 01:56 PM IST
सार

बदायूं और बरेली के शराब कारोबारियों के विरुद्ध सहारनपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। सहारनपुर के डीएम के अनुमोदन पर शराब कारोबारी मनोज जायसवाल व नीरज जायसवाल समेत 27 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

विज्ञापन
Liquor traders from Bareilly have been booked under the Gangster Act in Saharanpur
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली और बदायूं के शराब कारोबारियों के खिलाफ टपरी शराब फैक्टरी से संबंधित 35 करोड़ रुपये की कर चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। फैक्टरी के एमडी प्रणय अनेजा (मूल निवासी बदायूं), बरेली के शराब कारोबारी मनोज जायसवाल व नीरज जायसवाल समेत 27 लोगों पर सहारनपुर के डीएम मनीष बंसल के अनुमोदन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। देहात कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Trending Videos


टपरी स्थित शराब फैक्टरी कोऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड के एमडी समेत 27 लोगों पर 35 करोड़ रुपये की एक्साइज चोरी करने का आरोप लगाकर जांच की गई थी। रिपोर्ट में कोतवाली प्रभारी ने जिक्र किया है कि शराब फैक्टरी के एमडी प्रणय अनेजा, पार्टनर बरेली निवासी मनोज जायसवाल व नीरज जायसवाल समेत फैक्टरी प्रबंधन व आबकारी विभाग से जुड़े 27 लोग अनुचित लाभ कमाने के लिए गिरोह बनाकर काम कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


फैक्टरी में अवैध रूप से अतिरिक्त देसी शराब निर्मित कर पूरे प्रदेश में सप्लाई की गई। इस काम में फैक्टरी के एमडी प्रणव अनेजा सहित यूनिट हेड, बॉटलिंग इंचार्ज, बारकोड डिस्पैचर, केमिस्ट, क्वालिटी कंट्रोलर, एटीपी इन इंचार्ज, तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त, आबकारी निरीक्षक, ट्रांसपोर्टर एसबीटीसी, ट्रक ड्राइवर सहित अन्य सदस्यों की मिलीभगत रही।

गिरोह बनाकर पहुंचाई राजस्व हानि
गिरोह बनाकर सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने के उद्देश्य से अभिलेखों में फर्जीवाड़ा व हेराफेरी, जीपीएस, सीसी कैमरे जैसे तकनीकी निगरानी उपकरणों से अवैध रूप से छेड़छाड़ की गई। बड़ी मात्रा में एक्साइज की चोरी, जीएसटी चोरी, इनकम टैक्स चोरी और मनी लॉड्रिंग की गई। आरोप है कि 11 महीने में लगभग 35 करोड़ रुपये की एक्साइज चोरी की गई। जांच में अपराध की पुष्टि होने पर डीएम मनीष बंसल के अनुमोदन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

बरेली-बदायूं के ये लोग हैं आरोपी
गैंगस्टर मामले में आरोपी बनाए गए फैक्टरी के एमडी प्रणय अनेजा का पता रिकॉर्ड में दिल्ली का दर्ज है। हालांकि वह बदायूं का मूल निवासी है और बदायूं सदर सीट से सपा विधायक रहे दिवंगत जोगेंद्र सिंह अनेजा का पौत्र है। शराब के अलावा वह सराफा और रियल एस्टेट जैसे कई कारोबार से जुड़ा है और बरेली में भी उसका व्यवसाय है। मनोज जायसवाल व उसका भाई नीरज जायसवाल शहर के ग्रीन पार्क में रहते हैं। 

फैक्टरी प्रबंधन से जुड़ा सीबीगंज (बरेली) निवासी अश्विनी कुमार उपाध्याय, भमोरा के गांव बल्लिया निवासी अजय जायसवाल व मनीष उर्फ मिंटू जायसवाल को आरोपी बनाया है। बदायूं जिले के बिसौली कस्बे में बुध बाजार निवासी सीएल टू गोदाम का मैनेजर प्रदीप गुप्ता, बदायूं जिले के बिल्सी थाने के नागरझूना गांव का निवासी वीरेंद्र शंखधार भी आरोपी बनाए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed