सब्सक्राइब करें

Weather Update: बरेली में 24 घंटे पहले ही पहुंचा मानसून, झमाझम बारिश से भीगा शहर; येलो अलर्ट जारी

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Sun, 25 Jun 2023 11:03 AM IST
विज्ञापन
Monsoon Arrival in Bareilly IMD Issued Yellow Alert Heavy Rain in Bareilly
बारिश में मस्ती करती युवती और बच्चे - फोटो : अमर उजाला

बरेली में रिमझिम से शुरू हुई प्री-मानूसन की बारिश अब थम गई है और झमाझम बारिश के साथ मानसून एक्सप्रेस 24 घंटे पहले ही शहर को भिगो गई। शनिवार को दिन में तेज बारिश हुई। रातभर बादल छाए रहे। रविवार सुबह से फिर बूंदाबादी शुरू हो गई। इससे मौसम सुहावना हो गया है। 



मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर अगले पांच दिन तक तेज हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश के दौरान सचेत रहने की अपील की है। रविवार सुबह से ही बूंदाबादी शुरू हो गई। इससे मौसम सुहावना हो गया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक मानसून हिमालय की तलहटी तक पहुंचने की वजह से बरेली में मानसून करीब 48 घंटे पहले हावी हो गया है। 

Trending Videos
Monsoon Arrival in Bareilly IMD Issued Yellow Alert Heavy Rain in Bareilly
मानसून की बारिश में मस्ती - फोटो : अमर उजाला
उन्होंने बताया कि रविवार को मानसून बरेली पहुंचने की संभावना थी, लेकिन पहाड़ी इलाकों के नजदीक होने से शुक्रवार से बादलों का जमावड़ा शहर से गुजरने लगा। निम्न वायुदाब क्षेत्र बनने पर शनिवार सुबह से ही बादल घिरे और दोपहर में बारिश हुई। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Monsoon Arrival in Bareilly IMD Issued Yellow Alert Heavy Rain in Bareilly
बरेली में मानसून की बारिश - फोटो : अमर उजाला
बारिश के दौरान घरों से बाहर जाने पर लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। तेज हवा चलने पर सुरक्षित स्थान पहुंचने, बारिश में भीगने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि झमाझम बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका है।
 
Monsoon Arrival in Bareilly IMD Issued Yellow Alert Heavy Rain in Bareilly
बारिश में मस्ती - फोटो : अमर उजाला
शनिवार को बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है। हवा की गति आठ किमी प्रति घंटे, नमी 98 फीसदी दर्ज हुई है। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले पांच दिन राहत की उम्मीद है।
विज्ञापन
Monsoon Arrival in Bareilly IMD Issued Yellow Alert Heavy Rain in Bareilly
आसमान में छाए बादल - फोटो : Amar Ujala Digital

सर्वाधिक गर्म रही शुक्रवार की रात

मौसम विभाग से जारी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार की रात अब तक की सबसे गर्म रात रही। बीते दिनों में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही दर्ज होता रहा। शुक्रवार को पहली बार 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक अब मानसून हावी हो गया है लिहाजा, न्यूनतम तापमान में अधिकतम गर्माहट से निजात मिलनी तय है। धूप निकलने पर उमस पसीने से तरबतर कर सकती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed