बरेली में रिमझिम से शुरू हुई प्री-मानूसन की बारिश अब थम गई है और झमाझम बारिश के साथ मानसून एक्सप्रेस 24 घंटे पहले ही शहर को भिगो गई। शनिवार को दिन में तेज बारिश हुई। रातभर बादल छाए रहे। रविवार सुबह से फिर बूंदाबादी शुरू हो गई। इससे मौसम सुहावना हो गया है।
{"_id":"649748b86deaafdf0d0b4984","slug":"monsoon-express-soaked-the-body-cooled-the-mind-bareilly-news-c-4-bly1005-191152-2023-06-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Weather Update: बरेली में 24 घंटे पहले ही पहुंचा मानसून, झमाझम बारिश से भीगा शहर; येलो अलर्ट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: बरेली में 24 घंटे पहले ही पहुंचा मानसून, झमाझम बारिश से भीगा शहर; येलो अलर्ट जारी
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jun 2023 11:03 AM IST
विज्ञापन
बारिश में मस्ती करती युवती और बच्चे
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
मानसून की बारिश में मस्ती
- फोटो : अमर उजाला
उन्होंने बताया कि रविवार को मानसून बरेली पहुंचने की संभावना थी, लेकिन पहाड़ी इलाकों के नजदीक होने से शुक्रवार से बादलों का जमावड़ा शहर से गुजरने लगा। निम्न वायुदाब क्षेत्र बनने पर शनिवार सुबह से ही बादल घिरे और दोपहर में बारिश हुई। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली में मानसून की बारिश
- फोटो : अमर उजाला
बारिश के दौरान घरों से बाहर जाने पर लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। तेज हवा चलने पर सुरक्षित स्थान पहुंचने, बारिश में भीगने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि झमाझम बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका है।
बारिश में मस्ती
- फोटो : अमर उजाला
शनिवार को बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है। हवा की गति आठ किमी प्रति घंटे, नमी 98 फीसदी दर्ज हुई है। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले पांच दिन राहत की उम्मीद है।
विज्ञापन
आसमान में छाए बादल
- फोटो : Amar Ujala Digital