{"_id":"696022fb8baab4101608333c","slug":"nigerian-gangster-running-fraud-network-from-shaheen-bagh-in-bareilly-bareilly-news-c-4-vns1074-803008-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: शाहीन बाग से नाइजीरियन सरगना चला रहा बरेली में ठगी का नेटवर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: शाहीन बाग से नाइजीरियन सरगना चला रहा बरेली में ठगी का नेटवर्क
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। साइबर ठगी व हवाला के जरिये कुछ ही वक्त में अमीर बनने वालों पर अब शिकंजा कसने जा रहा है। भुता थाने में दर्ज मामले की जांच में स्पष्ट हुआ है कि दिल्ली में बैठा नाइजीरियन गैंग बरेली के नौजवानों को ठगी के लिए इस्तेमाल कर रहा है। बरेली पुलिस जल्द ही दिल्ली व नोएडा में दबिश दे सकती है।
भुता इलाके से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बीमा पॉलिसी परिपक्व होने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते थे। भुता केसरपुर निवास नवी मोहम्मद इनका स्थानीय सरगना है, जबकि अकरम, आरिफ और धंतिया निवासी फरमान उसके मददगार हैं। ये लोग अपने गांव के बेरोजगार युवकों को ठगी का प्रशिक्षण दे रहे थे। मोहम्मद नवी अपनी फर्जी फर्म रहबर इंटरनेशनल में ठगी की काली कमाई डालता था और बाद में ये लोग रकम को निकाल लेते थे। गिरोह के तार हवाला कारोबार से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। फर्म का इस्तेमाल हवाला कारोबार और फर्जी व्यापार दिखाकर टैक्स रिटर्न लेने के लिए किए जाने का अंदेशा है। धंतिया का फरमान केसरपुर के नवी मोहम्मद का रिश्तेदार है। धंतिया गांव हवाला कारोबार और साइबर ठगों की पुरानी पनाहगाह माना जाता है।
खास बात यह है कि नवी ने नोएडा सेक्टर 63 के जिस पते पर फर्म खोली थी, वह भी फर्जी निकला। इस फर्म के खाते में करोड़ों का लेनदेन कहां से हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। फर्म के खाते की जांच से पता चला है कि दिल्ली के शाहीन बाग में सक्रिय नाइजीरियन ठगों से भी इनका जुड़ाव है। गिरोह के सदस्यों ने अपने क्षेत्र के लोगों के खाते खुलवाकर उनका संचालन अपने हाथ में ले रखा था। पुलिस इन खातों की डिटेल निकाल रही है। बताया जा रहा है कि खातों का इस्तेमाल अवैध रकम को सफेद करने के लिए किया जा रहा था। ब्यूरो
-
भुता के केसरपुर व फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया में सक्रिय नेटवर्क की जड़ें दिल्ली के शाहीन बाग व नोएडा के सेक्टर 63 से जुड़ी हैं। इनके मुख्य सरगना के नाइजीरियन होने का अंदेशा है। जरूरत के मुताबिक टीम को बाहर भी भेजा जाएगा। - अंशिका वर्मा, एसपी दक्षिणी
Trending Videos
भुता इलाके से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बीमा पॉलिसी परिपक्व होने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते थे। भुता केसरपुर निवास नवी मोहम्मद इनका स्थानीय सरगना है, जबकि अकरम, आरिफ और धंतिया निवासी फरमान उसके मददगार हैं। ये लोग अपने गांव के बेरोजगार युवकों को ठगी का प्रशिक्षण दे रहे थे। मोहम्मद नवी अपनी फर्जी फर्म रहबर इंटरनेशनल में ठगी की काली कमाई डालता था और बाद में ये लोग रकम को निकाल लेते थे। गिरोह के तार हवाला कारोबार से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। फर्म का इस्तेमाल हवाला कारोबार और फर्जी व्यापार दिखाकर टैक्स रिटर्न लेने के लिए किए जाने का अंदेशा है। धंतिया का फरमान केसरपुर के नवी मोहम्मद का रिश्तेदार है। धंतिया गांव हवाला कारोबार और साइबर ठगों की पुरानी पनाहगाह माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खास बात यह है कि नवी ने नोएडा सेक्टर 63 के जिस पते पर फर्म खोली थी, वह भी फर्जी निकला। इस फर्म के खाते में करोड़ों का लेनदेन कहां से हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। फर्म के खाते की जांच से पता चला है कि दिल्ली के शाहीन बाग में सक्रिय नाइजीरियन ठगों से भी इनका जुड़ाव है। गिरोह के सदस्यों ने अपने क्षेत्र के लोगों के खाते खुलवाकर उनका संचालन अपने हाथ में ले रखा था। पुलिस इन खातों की डिटेल निकाल रही है। बताया जा रहा है कि खातों का इस्तेमाल अवैध रकम को सफेद करने के लिए किया जा रहा था। ब्यूरो
-
भुता के केसरपुर व फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया में सक्रिय नेटवर्क की जड़ें दिल्ली के शाहीन बाग व नोएडा के सेक्टर 63 से जुड़ी हैं। इनके मुख्य सरगना के नाइजीरियन होने का अंदेशा है। जरूरत के मुताबिक टीम को बाहर भी भेजा जाएगा। - अंशिका वर्मा, एसपी दक्षिणी