सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Nine polling stations and 335 polling booths have been added to the Bareilly

Bareilly News: जिले में बढ़ गए नौ मतदान केंद्र और 335 बूथ; मतदाता की सहूलियत का रखा गया ध्यान

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: बरेली ब्यूरो Updated Wed, 19 Nov 2025 02:49 AM IST
सार

बरेली जिले में नौ मतदान केंद्र और 335 बूथ बढ़ गए हैं। इसमें मतदाता की सहूलियत का ध्यान रखा गया है। डीएम ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए 1200 से अधिक वोटर वाले बूथों को विभाजित कर नए बूथ बनाए गए हैं। 

विज्ञापन
Nine polling stations and 335 polling booths have been added to the Bareilly
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। - फोटो : DM Bareilly/X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली जिले में मतदेय स्थलों (बूथ) के सत्यापन, पुनर्निधारण और नए बूथों के सृजन का काम पूरा हो गया है। कार्रवाई पूरी होने के बाद जिले में नौ मतदान केंद्र और 335 बूथ बढ़ गए हैं। अब जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या 1940 और 3835 बूथ हो गए हैं। पहले 1931 मतदान केंद्र और 3499 बूथ थे।

Trending Videos


बूथ निर्धारण के संबंध में मंगलवार को डीएम अविनाश सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा की। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने प्रतिनिधियों को बताया कि किसी भी परिवार के लोग अलग-अलग बूथों पर न बंटने पाएं। मतदाता के घर से बूथ की दूरी दो किमी से अधिक न हो। डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए 1200 से अधिक वोटर वाले बूथों को विभाजित कर नए बूथ बनाए गए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बताया कि संभाजन की कार्रवाई पूरी करने के बाद उनका आलेख्य प्रकाशन 10 नवंबर को किया जा चुका है। इन सभी प्रस्तावित बूथों की सूची सांसद-विधायकों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों दी गई है। इस मौके पर बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

बहेड़ी में सर्वाधिक मतदान केंद्र व बूथ
डीएम ने बताया कि प्रस्तावित मतदान केंद्र एवं बूथों में सबसे अधिक संख्या बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र-118 की है। यहां 285 मतदान केंद्र और 442 बूथ हैं। इसी तरह बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र-123 में 263 मतदान केंद्र व 465 बूथ प्रस्तावित किए गए हैं। इस तरह सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में 1940 मतदान केंद्र और 3835 बूथ प्रस्तावित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मतदान केंद्र एवं बूथों के संंबंध में प्राप्त सुझाव और शिकायतों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed