Bareilly News: बरेली में नए रूप में शुरू होगी पुरानी जिला जेल, अधीक्षक और दो जेलरों की हुई तैनाती
बरेली में नई जिला जेल चालू होने के बाद बिथरी जेल के सभी विचाराधीन बंदी यहां शिफ्ट किए जाएंगे। विचाराधीन महिला बंदियों को भी यहीं स्थानांतरण किया जाएगा।

विस्तार
बरेली में कचहरी के पास स्थित पुरानी जिला जेल जल्द ही नए रूप में शुरू होगी। इसके जीर्णोद्धार का काम पूरा हो गया है। दो माह पहले शासन ने जेल अधीक्षक आलोक शुक्ला, जेलर आनंद कुमार और सुशील कुमार वर्मा की तैनाती भी कर दी है। दोनों जेलर बिथरी जेल में वरिष्ठ अधीक्षक विपिन मिश्रा के सहयोग में ड्यूटी कर रहे हैं। इधर, अधीक्षक आलोक शुक्ला अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। दो माह में उन्होंने न तो कहीं तैनाती योगदान दिया है, न ही बिथरी जेल परिसर में कोई आवास लिया है।

पुरानी जिला जेल को कंडम घोषित कर कुछ साल पहले बिथरी में नई जेल बनाई गई थी। यह जेल अब जिला जेल के साथ ही सेंट्रल जेल टू के रूप में संचालित है। इसके बाद शासन ने पुरानी जिला जेल का जीर्णोद्धार कर दोबारा संचालित करने का निर्णय लिया, जो अब साकार होने जा रहा है। सिर्फ आवासों की मरम्मत बाकी है।
यह भी पढ़ें- बाढ़ से बिगड़े हालात: शाहजहांपुर में दिल्ली हाईवे पर सैलाब... मेडिकल कॉलेज में भरा पानी; कई इलाके जलमग्न
दरअसल जब जिला जेल बिथरी शिफ्ट हुई तो डीएम ने यहां के आवास पुलिस व पीएसी कर्मियों के लिए आवंटित कर दिए थे। नए अधीक्षक ने बृहस्पतिवार को एसएसपी से मुलाकात कर आवास खाली करवाने का अनुरोध किया है। एसएसपी ने इसका भरोसा दिया है।
नई जेल में रहेंगे विचाराधीन बंदी और महिलाएं
जेल अफसरों के मुताबिक, नई जिला जेल चालू होने के बाद बिथरी जेल के सभी विचाराधीन बंदी यहां शिफ्ट किए जाएंगे। विचाराधीन महिला बंदी भी यहीं आ जाएंगी। इस लिहाज से रात में जेल से रिहाई होने पर सुरक्षा को लेकर खतरे की गुंजाइश नहीं होगी। साथ ही, रोज पेशी के लिए दौड़ने वाले वाहनों का ईंधन बचेगा। वकीलों, मुलाकातियों की परेशानी भी खत्म होगी। अभी उन्हें करीब 15 किमी दूर सुनसान इलाके की जेल तक जाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में 20 लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलटी, बाढ़ में बह गए पिता-पुत्री
दोनों सेंट्रल जेलों में यहां से आएंगे कैदी
नई जिला जेल बनने के बाद दोनों सेंट्रल जेल में केवल सजायाफ्ता कैदी ही रहेंगे। अफसरों के मुताबिक इज्जतनगर स्थित सेंट्रल जेल एक में बदायूं, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व देवबंद जेल के सजायाफ्ता कैदी रहेंगे। बिथरी स्थित सेंट्रल जेल टू में शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद व सीतापुर जेल के दोषसिद्ध कैदी रहेंगे। बरेली की सजायाफ्ता महिला कैदी लखनऊ की नारी निकेतन भेजी जाएंगी।
जल्द शुरू होगी नई जेल
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि नई जिला जेल जल्दी शुरू होगी। वहां के जेल अधीक्षक ने पुलिस व पीएसी कर्मियों को पूर्व में आवंटित आवास खाली कराने का अनुरोध किया है, इस बारे में संबंधित को निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- UP: बरेली में 14 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने जन्मा मृत बच्चा, पुलिस कराएगी डीएनए जांच; युवक ने की थी दरिंदगी
वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि नई जिला जेल में अधीक्षक व दो जेलरों की तैनाती हुई है। दोनों जेलर सेंट्रल जेल टू में ड्यूटी कर रहे हैं। जेल शिफ्ट होने पर वह अपने तय तैनाती स्थल पर चले जाएंगे। जेल अधीक्षक के बारे में हम कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।
जिला जेल के अधीक्षक आलोक शुक्ला ने बताया कि जुलाई में मुझे यहां तैनाती मिली थी। तब सेंट्रल जेल टू में आमद दर्ज करा दी। नई जिला जेल को शुरू कराने के लिए लखनऊ के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। प्रयास है कि जल्दी ही नई जेल संचालित हो जाए।