{"_id":"5e54319f8ebc3ef4113bd0ec","slug":"passengers-do-chain-pulling-when-water-runs-out-in-pataliputra-express-bareilly-news-bly397235857","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पानी खत्म होने पर यात्रियों ने की चेन पुलिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पानी खत्म होने पर यात्रियों ने की चेन पुलिंग
विज्ञापन
तकनीकी खराबी के कारण खड़ी रही सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
इंजन के आगे खड़े हुए यात्री, ड्राइवर ने विशेष तरह के हार्न देकर आरपीएफ बुलाई
Trending Videos
पानी भरे जाने तक आधा घंटा बरेली जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन
बरेली। पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पानी खत्म होने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ने को हुई यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। कुछ यात्री इंजन के आगे खड़े हो गए। उनका कहना था कि ट्रेन में पानी नहीं हैं, जिसका मेसेज वह लखनऊ से करवा चुके हैं, बावजूद इसके जंक्शन पर भी किसी ने कोई सुध नहीं ली है। यात्रियों की समस्या वाजिब थी, इसलिए ट्रेन में पानी भर जाने के बाद ही उसे आगे रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब आधा घंटा रुकी रही।
पाटलिपुत्र से चंडीगढ़ जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (22355) सोमवार की दोपहर 11:35 बजे जंक्शन पहुंची। ज्यादातर स्लीपर कोचों के टैंक में पानी नहीं था। यात्रियों का कहना था लखनऊ जंक्शन पर भी पानी न होने को बताया था, वहां ट्रेन आधा घंटा खड़ी रही, लेकिन टैंक में पानी नहीं भरा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ स्टेशन के स्थानीय अधिकारियों ने हरदोई में पानी भरने की बात कहकर ट्रेन चलवा दी। हरदोई में भी पांच मिनट ट्रेन रुकी, लेकिन पानी नहीं भरा गया। बरेली जंक्शन पर भी दो मिनट रुककर ट्रेन जैसे ही चली यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। लोको पायलट ने तुरंत ही दो शार्ट और एक लांग विसिल दिया, जिससे आरपीएफ और स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ट्रेन के पास पहुंच गए। उधर, कुछ यात्री इंजन के आगे खड़े हो गए। यह सूचना मिलते ही जंक्शन पर हड़कंप मच गया।
स्टेशन अधीक्षक ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कोचों में बिना पानी भरे ट्रेन को आगे चलाए जाने को राजी नहीं हुए। इसके बाद कोच स्टाफ ने कोचों के वाटर टैंक में पानी भरना शुरू किया। इस दौरान ट्रेन करीब आधा घंटा जंक्शन पर खड़ी रही। ज्यादातर कोचों में पानी भरने के बाद ट्रेन 12:05 बजे रवाना हुई।
पानी भरे जाने तक आधा घंटा बरेली जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन बरेली। पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पानी खत्म होने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ने को हुई यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। कुछ यात्री इंजन के आगे खड़े हो गए। उनका कहना था कि ट्रेन में पानी नहीं हैं, जिसका मेसेज वह लखनऊ से करवा चुके हैं, बावजूद इसके जंक्शन पर भी किसी ने कोई सुध नहीं ली है। यात्रियों की समस्या वाजिब थी, इसलिए ट्रेन में पानी भर जाने के बाद ही उसे आगे रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब आधा घंटा रुकी रही।
पाटलिपुत्र से चंडीगढ़ जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (22355) सोमवार की दोपहर 11:35 बजे जंक्शन पहुंची। ज्यादातर स्लीपर कोचों के टैंक में पानी नहीं था। यात्रियों का कहना था लखनऊ जंक्शन पर भी पानी न होने को बताया था, वहां ट्रेन आधा घंटा खड़ी रही, लेकिन टैंक में पानी नहीं भरा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ स्टेशन के स्थानीय अधिकारियों ने हरदोई में पानी भरने की बात कहकर ट्रेन चलवा दी। हरदोई में भी पांच मिनट ट्रेन रुकी, लेकिन पानी नहीं भरा गया। बरेली जंक्शन पर भी दो मिनट रुककर ट्रेन जैसे ही चली यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। लोको पायलट ने तुरंत ही दो शार्ट और एक लांग विसिल दिया, जिससे आरपीएफ और स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ट्रेन के पास पहुंच गए। उधर, कुछ यात्री इंजन के आगे खड़े हो गए। यह सूचना मिलते ही जंक्शन पर हड़कंप मच गया।
स्टेशन अधीक्षक ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कोचों में बिना पानी भरे ट्रेन को आगे चलाए जाने को राजी नहीं हुए। इसके बाद कोच स्टाफ ने कोचों के वाटर टैंक में पानी भरना शुरू किया। इस दौरान ट्रेन करीब आधा घंटा जंक्शन पर खड़ी रही। ज्यादातर कोचों में पानी भरने के बाद ट्रेन 12:05 बजे रवाना हुई।